सरगुजा

देखें VIDEO : छोटे वाहनों पर आरटीओ कार्रवाई से रोष, उडऩदस्ता प्रभारी से झड़प का वीडियो फैला
13-Mar-2022 7:38 PM
देखें VIDEO : छोटे वाहनों पर आरटीओ कार्रवाई से रोष, उडऩदस्ता प्रभारी से झड़प का वीडियो फैला

वीडियो बनाने से भडक़े अफसर ने कहा इन पर एफआईआर करवाओ

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर,13 मार्च।
अंबिकापुर नगर के सरगंवा आरटीओ कार्यालय के समीप ईंट, गिट्टी, बालू ढोने वाले छोटे वाहनों पर कार्रवाई का एक वीडियो वायरल हुआ है, यह वीडियो 13 मार्च का ही है, जिसमें दिख रहा है कि आरटीओ के उडऩदस्ता प्रभारी छोटे वाहनों पर ओवरलोडिंग को लेकर कार्रवाई करने ईंट लोड 407 वाहन को रोका। सूचना पर वाहन मालिक मौके पर पहुंचा और वायरल वीडियो में उसने कहा कि साहब आपके सामने बड़ी-बड़ी हाईवा बालू व गिट्टी लेकर जा रही हैं, इन्हें आप क्यों नहीं रोक रहे हैं, इनकी जांच क्यों नहीं कर रहे हैं, हमारी गाड़ी के लिए पाबंदी क्यों, यह कह कर वीडियो बनाने लगा।

वीडियो बनाने पर उडऩदस्ता प्रभारी भडक़ गए और उन्होंने कहा कि मैं समझाऊं तुमको, अंदर करो इसको, लाइसेंस कहां है, दादागिरी कर रहे हो, इस पर एफ आईआरदर्ज कराओ व पुलिस बुलाओ।  इस कार्रवाई से छोटे वाहन संचालकों में काफी आक्रोश है।

रविवार को ईंट लोड जिस 407 वाहन पर कार्रवाई की गई है और जिसमें उडऩदस्ता प्रभारी के साथ वाहन संचालक की झड़प हुई है, वह वीडियो तेजी से अंबिकापुर में वायरल हो रहा है।

उक्त वाहन के मालिक पिंटू जायसवाल ने आरोप लगाते हुए बताया कि उसके वाहन के आगे 5-6 हाईवा ट्रक जिसमें बालू लोड था, वह जा रही थी, उसे आरटीओ द्वारा नहीं रुकवाया गया, क्योंकि वह शहर के एक बड़े व्यवसाई की वाहन है। उसकी वाहन पीछे थी तो उसे रुकवा दिया गया और ओवरलोड बताकर चालान किया गया।

पिंटू जायसवाल का कहना था कि 407 वाहन में 1500 ईंट आती है, और वह उतना ही लोड कर ले जा रहा था। वही शहर में जितने भी र्इंट, गिट्टी, बालू के वाहन हैं, वह कंपनी द्वारा निर्धारित डाला के अनुसार सामग्री ले जाते हैं, और यह परिवहन वर्षों से की जा रही है। इसके पहले तो कभी इस तरह की कार्रवाई नहीं हुई। अभी चार-पांच माह पूर्व नए आरटीओ आए हैं, तब से छोटे वाहनों को वजन से अधिक माल वाहन में है, बता कर कार्रवाई कर रहे हैं और आर्थिक क्षति पहुंचा रहे हैं।

छोटे वाहनों पर कार्रवाई हो रही है तो इसमें गलत क्या है-आरटीओ
ईंट, गिट्टी,बालू के बड़े वाहनों पर कार्रवाई नहीं कर सिर्फ छोटे वाहनों पर कार्रवाई करने के प्रश्न पर क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी सीएल देवांगन से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि छोटी-बड़ी वाहनों पर कार्रवाई जैसी कोई बात नहीं है, वजन से ज्यादा सामान जिस वाहन में लोड होगा, उस पर कार्रवाई होगी, यहां पहली बार छोटी वाहनों पर भी कार्रवाई हो रही है तो इसमें बुराई क्या है। श्री देवांगन ने कहा कि छोटी-बड़ी सभी वाहनों पर कार्रवाई हो रही है।

 


अन्य पोस्ट