सरगुजा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
लखनपुर, 12 मार्च। बीती रात थाना क्षेत्र अंतर्गत अंबिकापुर-बिलासपुर राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित नवापारा नर्सरी मोड़ के समीप कार और बाइक में आमने-सामने भिड़ंत हो गई। बाइक सवार युवक की हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल भेजा गया।
पुलिस के मुताबिक अंबिकापुर से अदरक बेचकर शुक्रवार की रात लगभग 8 बजे राजेंद्र सिंह मोटरसाइकिल में अपने गांव केसगवा आ रहा था, तभी नवापारा नर्सरी मोड़ के समीप विपरीत दिशा से आ रही कार सीजी 29 ए डी 0984 के चालक ने लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते हुए बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार और बाइक के सामने का हिस्सा बुरी तरीके से क्षतिग्रस्त हो गया तो वहीं बाइक सवार युवक के सर एवं चेहरे में गंभीर चोटें आई तथा पैर भी टूट गया। घटना के बाद से कार सवार मौके से फरार हो गया।
ग्राम नवापारा निवासी विक्रम सिंह ने तत्काल एंबुलेंस 108 तथा लखनपुर पुलिस को सूचना दी। सूचना पाकर तत्काल एंबुलेंस 108 की टीम मौके पर पहुंची और घायल युवक राजेंद्र सिंह को लखनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य में लेकर आई, जहां प्राथमिक उपचार किया गया था तथा युवक की गंभीर स्थिति को देखते हुए मेडिकल कॉलेज अस्पताल अंबिकापुर भेज दिया गया है।


