सरगुजा
सप्ताह भर के भीतर पेयजल उपलब्ध नहीं होने पर कलेक्टर से करेंगे शिकायत
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
लखनपुर,11 मार्च। आज सुबह केवरी में पानी की किल्लत को लेकर ग्रामीण महिलाओं ने सडक़ पर खाली बर्तन रख सडक़ जाम कर विरोध प्रदर्शन किया, जिसे सडक़ के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गई। सरपंच ने 1 सप्ताह के भीतर हैंडपंप में मशीन लगाने तथा 2 हैंडपंपों की मरम्मत कराने का आश्वासन देते हुए जाम खुलवाया, वहीं महिलाओं का कहना है कि 1 सप्ताह के भीतर पेयजल मुहैया नहीं कराया गया तो सरगुजा कलेक्टर से शिकायत की जाएगी।
ग्रामीण महिलाओं ने बताया कि केवरी के वार्ड- 4 में दो हैंडपंप हमेशा खराब स्थिति में रहती है। जिसके बाद ग्रामीणों के द्वारा नए हैंडपंप की मांग की गई, मांग उपरांत 15वें वित्त आयोग मद से पंचायत की ओर से हैंडपंप खनन कराया गया, लेकिन एक महीना से अधिक का समय बीत जाने के बाद भी मशीन नहीं लगाया गया। जिस कारण पेयजल को लेकर लगातार समस्या बनी रही और ग्रामीणों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। पेयजल किल्लत को लेकर ग्रामीण महिलाओं ने सडक़ पर खाली बर्तन रख सडक़ जाम करते हुए विरोध प्रदर्शन किया तथा समझाइश के बाद प्रदर्शन खत्म हुआ।
शिकायत के बाद भी मरम्मत नहीं
ग्रामवासियों ने बताया कि हैंडपंप मरम्मत कराने तथा पेयजल की समस्या को लेकर कई बार सरपंच ललिता सिंह व सचिव जयपाल साहू से शिकायत की गई, परंतु सरपंच व सचिव के द्वारा मरम्मत नहीं कराया गया। जबकि सरपंच व सचिव के द्वारा हैंडपंप मरम्मत कार्य मूलभूत मद से कराया जा सकता था।
सामान नहीं होने से हैंडपंपों की मरम्मत नहीं हो पा रही थी-विनोद
पीएचई विभाग के हैंडपंप टेक्नीशियन विनोद सोनी से चर्चा करने पर बताया कि विगत कई माह से विभाग में सामान नहीं होने के कारण हैंडपंपों की मरम्मत कार्य नहीं हो पा रहा था, परंतु अब सामान उपलब्ध हो रहा है। क्षेत्र के जितने भी हैंडपंप खराब हैं, उनका मरम्मत कार्य किया जाएगा। साथ ही उनके द्वारा बताया गया कि तत्काल ग्राम केवरी टेक्नीशियन भेजकर रजत दास के घर के पास स्थित खराब हैंडपंप का मरम्मत करा दिया गया है। चूंकि वाटर लेवल कम होने कारण रजत दास के घर के पास स्थित हैंडपंप में दिक्कतें आ रही हैं।
इस संबंध में सरपंच ललिता सिंह से ‘छत्तीसगढ़’ ने संपर्क करना चाहा, परंतु घर में नहीं होने कारण संपर्क नहीं हो सका।


