सरगुजा

नशे में चार युवकों ने सिपाही को पीटा
10-Mar-2022 9:20 PM
नशे में चार युवकों ने सिपाही को पीटा

पुलिस ने जुलूस निकालकर आरोपियों को न्यायालय में पेश किया

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर,10 मार्च।
बुधवार की रात नशे में धुत चार युवकों ने एक आरक्षक की पिटाई कर दी। पुलिस ने चारों को युवकों को पकडक़र मामला दर्ज कर लिया है और गुरुवार को उनका शहर में जुलूस निकालकर न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है।

पुलिस के मुताबिक बुधवार की देर रात को एक स्कूटी में घूम रहे चार युवकों को जब पुलिस ने रूकवाया तो नशे में धुत्त युवकों द्वारा पुलिस से बदसलूकी की गई। जिसके बाद चारों को पकडक़र थाने ले जाया गया, यहां से मुलाहिजा के लिए उन्हें जब अस्पताल भेजा गया तो वहां पर आरोपियों ने एक पुलिस कर्मी को ही बेल्ट से पीटना शुरू कर दिया। कोतवाली पुलिस ने इस मामले में चारों युवकों के विरूद्ध अपराध दर्ज लिया है।

पुलिस ने बताया कि गत रात कोतवाली पुलिस की टीम एसआई अशोक मिश्रा के साथ गश्त पर थी, रात दो बजे के करीब नये बस स्टैंड के पास गौरव पथ में पुलिसकर्मियों ने देखा कि एक स्कूटी में सवार चार युवकों द्वारा नशे में हुड़दंग किया जा रहा था। जिस पर युवकों को रूकवाकर घर जाने की समझाईश दी गई, परन्तु युवक पुलिस से ही दुव्र्यवहार करने लगे, जिसके बाद चारों को पकडक़र थाने लाया गया। युवकों पर पुलिस द्वारा प्रतिबंधात्मक कार्रवाई करने का विचार किया जा रहा था, इसलिए उन्हें मुलाहिजा के लिए गश्ती टीम द्वारा ही कागजी कार्रवाई कर अस्पताल ले जाया गया।

अस्पताल में मुलाहिजा होने के बाद आरोपी युवक पटेलपारा निवासी प्रवीण सिंह द्वारा आरक्षक हरिराम यादव से विवाद शुरू कर दिया गया। अन्य पुलिसकर्मियों द्वारा मामला शांत कराने का प्रयास करने तक बाकी युवक भी उक्त आरक्षक पर टूट पड़े और उससे मारपीट करने लगे। प्रवीण सिंह द्वारा आरक्षक पर बेल्ट से भी वार किया गया। अन्य पुलिसकर्मियों द्वारा बीच बचाव कर मामला शांत कराया गया, जिसके बाद आरोपियों को पकडक़र फिर से थाने लाया गया।
 पुलिस ने मामले में उक्त चारों युवकों पर मारपीट, शासकीय कार्य में बाधा डालने का अपराध दर्ज करते हुए गुरुवार को कोतवाली थाना से शहर में उनका जुलूस निकालते हुए न्यायालय में पेश किया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।


अन्य पोस्ट