सरगुजा

एनएसयूआई ने छात्र आक्रोश रैली निकाल विवि घेरा
09-Mar-2022 9:01 PM
एनएसयूआई ने छात्र आक्रोश रैली निकाल विवि घेरा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकपुर,9 मार्च।
एनएसयूआई सरगुजा के जिलाध्यक्ष एवं प्रदेश महासचिव हिमांशु जायसवाल के नेतृत्व में संभाग के छात्रों ने बुधवार को छात्र आक्रोश रैली निकाली। रैली नया बस स्टैंड से होकर लगभग 1500 छात्र विश्वविद्यालय पहुंचे, जहाँ युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष अजय सिंह, आलोक सिंह, नीतीश चौरसिया, प्रदेश सचिव सतीश बारी ने छात्रों का समर्थन कर रैली में शामिल हुए।

हिमांशु जायसवाल ने 6 फ़ीट का ज्ञापन विश्वविद्यालय प्रशासन को सौंपा। उन्होंने बताया कि ये इसलिए सौंपा गया क्योंकि विश्वविद्यालय प्रशासन को कई बार पत्र देने के बाद शायद उन्हें दिखाई नहीं देता तो हम इस बार इतने बड़े ज्ञापन विश्वविद्यालय के दीवाल में चस्पा कर रहे हैं, जिससे जब भी यहां के कुलपति कुलसचिव या कर्मचारी गुजरे तो 18 बिंदुओं पर नजर पड़े और उसके निराकरण के लिए जल्द से जल्द पहल कर सके, साथ ही 1500 छात्रों ने मांग पत्र विश्वविद्यालय को सौंपा।

18 बिंदुओं में ऑनलाइन परीक्षा की मांग की,ओर जितना सिलेबस पूरा हुआ है उतना ही का प्रश्न पत्र जारी किया जाय जसमे 20 नंबर का वैकल्पिक प्रश्न देने की मांग की,संभाग के समस्त जिले में जशपुर, कोरिया, बलरामपुर, एक अग्रणी महाविद्यालय को अधिकृत किया जाय जहाँ विश्वविद्यालय के कार्यो का एवं छात्रो की समस्याओं निराकरण किया जा सकेगा,शिकायत केंद्र की शुरुआत एव टोलफ्री नंबर जारी करे, फीस वापसी जल्द किया जाय,संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय का अधिकृत एंड्राइड एप्प लांच किया जाए जिससे छात्रों को सारी अधिसूचना एवं सूचनाएं उनके मोबाइल में ही मिल सकेगी, जाति एवं निवास प्रमाण पत्र की तर्ज पर विश्वविद्यालय भी अपना डिजिटल सिग्नेचर युक्त रिजल्ट स्टूडेंट के लॉगिन आईडी में उपलब्ध कराने एवं उसमें एक लिंक दिया जाए जिससे छात्र अपना पूरे साल का रिजल्ट डाउनलोड कर सके,किसी भी आवेदन के निराकरण के लिए टर्न अराउंड टाइम अगर कोई छात्र शिकायत करता है तो उस आवेदन के निराकरण में कितना समय लगेगा।निराकरण कम समय में शिकायत केंद्र के माध्यम से किया जाए ताकि छात्र को बार-बार विश्वविद्यालय का चक्कर ना काटना पड़े। प्रवास प्रमाण पत्र ऑनलाइन के साथ ऑफलाइन के माध्यम से भी बनाया जाए,एम ए मेंडेंजिटेशन अनिवार्य किया गया जो स्वाध्याय परीक्षार्थियों में लागू नहीं होता।

कुल 18 बिंदुओं का ज्ञापन सौंपा, चर्चा के उपरांत तत्काल विश्वविद्यालय प्रशासन ने 14 मांगों को पूरा करते हुए शासन को प्रस्ताव भेजा है, जिसमें ऑनलाइन परीक्षा एवं वैकल्पिक प्रश्न के लिए शाशन को प्रस्ताव भेजा गया, शिकायत केंद्र खोलने के लिए, एम ए फाइनल में डेंजिटेशन हटा दिया गया है, एंड्राइड एप लांच किया जाएगा, समस्त जिले में एक अधिकृत महाविद्यालय बनाया जाएगा जहां विश्वविद्यालय संबंधित कार्य छात्र वहीं से करा सकेंगे, 10 दिन के अंदर शुल्क वापसी छात्रों के खाते में होगा, डिजिटल सिगनेचर युक्त लॉगइन आईडी पर मिलेगा जैसे छात्रों का वेरिफिकेशन कराने विश्वविद्यालय नहीं आना पड़ेगा, विश्व विद्यालय अब लिंक उपलब्ध कराएगा जिससे छात्र अपने समस्त मार्कशीट उस लिंक के माध्यम से उपलब्ध होगा। अन्य मुद्दे पर चर्चा के बाद पूरा करने का आश्वासन दिया।

कार्यक्रम में अजय सिंह, आलोक सिंह, नीतीश चौरसिया, हिमांशु जायसवाल,सतीश,सुरेन्द्र गुप्ता,आशीष जायसवाल,शंकर लाल,पवन साय,देवा गुप्ता, आकाश यादव,ऋषभ जायसवाल,अंकित जायसवाल,गौतम गुप्ता, जूही यादव,अंकुर सिन्हा,अभिषेक सोनी,अभिषेक गुप्ता ऋषिकेस मिश्रा,प्रेम यादव ,प्रमोद जायसवाल,अतुल यादव,आँचल गोस्वामी,परी प्रजापति,आयूष गुप्ता, अखिलेश,सुशील कसेरा,आदिल अख्तर,अतुल यादव, नरेंद्र जायसवाल, प्रमोद जायसवाल,वैभव पांडेय,अखलेश कुशवाहा, आदित्य विभु जायसवाल एवं बैकुंठपुर, चिरमिरी, कुनकुरी, पत्थलगांव,सूरजपुर,वाड्रफनगर, राजपुर के छात्र शामिल हुए।

जिला अध्यक्ष हिमांशु जायसवाल ने कहा कि मैं 25 से 30 बार इस बात को विश्वविद्यालय को अवगत करा चुका हूं कि एक शिकायत केंद्र खोला जाए और एक सुलझा हुआ व्यक्ति को बैठाया जाए जो छात्रों की समस्याओं को सुनकर उनका निराकरण के लिए उचित जगह भेजें और पहल करें, पर आप लोग के कान में जूं तक नहीं रेंग रहा है, आप हमसे पैसा ले लो, लेकिन अभी के अभी मुझे शिकायत केंद्र खुलना चाहिए। हिमांशु जायसवाल ने हाथ जोडक़र कहा कि हम गरीब छात्र है जितना पैसा है ले लीजिये पर शिकायत केंद्र खोल दीजिए।


अन्य पोस्ट