सरगुजा
आरोपी गिरफ्त से बाहर, ग्रामीण पहुंचे एसपी के पास
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर, 8 मार्च। सभा सुनने गए कुछ ग्रामीणों पर हथियारबंद लोगों द्वारा जान से मारने का प्रयास किए जाने के मामले में आज तक कोई कार्रवाई नहीं होने व आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने के मामले में आज पीडि़त ग्रामीण सरगुजा एसपी से मिलने पहुंचे थे। ग्रामीणों ने एसपी को ज्ञापन सौंप मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की है।
पीडि़त ग्रामीणों ने बताया कि गत 2 अक्टूबर वर्ष 2021 को ग्राम फतेहपुर में हसदेव अरण्य बचाओ संघर्ष समिति के आलोक शुक्ला, मुनेश्वर पोर्ते, बाल साय, रामलाल करियाम सहित अन्य लोगों द्वारा सभा का आयोजन किया गया था।
पीडि़त ग्रामीण कहना है कि हम भी उक्त सभा को सुनने गए थे, इसी भीड़ में अचानक फरसा, टांगी, लाठी लाकर सुनीता फतेहपुर, धनेश्वरी फतेहपुर, सावित्री फतेहपुर, गंगोत्री फतेहपुर, सुनीता पोर्ते, लीलावती, संतरा बाई, मीना, ध्रुवपति मरकाम, महेश्वरी, प्रीति सिंधु, नईहारो बाई, मुनेश्वर पोर्ते, राम सिंह, परमेश्वर, शिवप्रसाद के द्वारा सुनियोजित तरीके से हमला बोल दिया गया। पीडि़त ग्रामीण किसी प्रकार अपनी जान बचाकर वहां से भागे। पीडि़त ग्रामीणों ने कहा कि अगर हम मौके पर से नहीं भागे होते तो हमारी हत्या कर दी जाती, इस बीच कुछ महिलाओं के हाथ पैर में चोट भी लगी एवं कपड़े भी फट गए।
ग्रामीणों ने कहा कि सभी आरोपियों से उन्हें जान का खतरा है कभी भी आरोपी उनकी हत्या कर सकते हैं। आरोपी लगातार उन्हें गांव छोडक़र जाने और जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। उक्त घटना उदयपुर क्षेत्र की है। पीडि़त ग्रामीण सुनीता, धनेश्वरी सहित अन्य ने एसपी को दिए ज्ञापन में आरोपियों की गिरफ्तारी जल्द से जल्द किए जाने की मांग की है।


