सरगुजा
लखनपुर, 7 मार्च। नगर पंचायत के वार्ड क्रमांक 11 व 13 में 7 मार्च दिन सोमवार की सुबह लगभग 11 बजे 25.55 लाख के 2 नग सीसी सडक़ निर्माण कार्य का नगर अध्यक्ष सावित्री दिनेश साहू वार्ड पार्षद पवन भुइया, पार्षद बृज किशोर पांडे उपस्थिति में विधि विधान से पूजा अर्चना कर भूमि पूजन हुआ।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक वार्ड क्रमांक 13 में कुंजी घर से लेकर बेलदगी मार्ग तक 19 लाख 45 हजार रुपए की लागत राशि से सीसी सडक़ का निर्माण कार्य व वार्ड क्रमांक 11 में शीतेश मिश्रा घर से दशहरा तालाब तक 6.10 लाख रुपए की लागत राशि से सीसी सडक़ निर्माण कार्य होना होना है। जिसकी भूमि पूजन आज किया गया इस दौरान भाजपा मंडल अध्यक्ष दिनेश साहू,नगर पंचायत उपाध्यक्ष रामनारायण दुबे, वार्ड पार्षद बृज किशोर पांडे, पवन भुइयां, नगर पंचायत सीएमओ प्रभाकर शुक्ला इंजीनियर अशोक सिंह ठेकेदार महेश नायक सहित वार्ड वासी मौजूद रहे।


