सरगुजा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रामानुजगंज, 5 मार्च। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी उपखंड रामचंद्रपुर के तत्वावधान में जल जीवन मिशन प्रशिक्षण ग्रामों में संचालित नल जल योजना के संचालन हेतु इलेक्ट्रिशियन, पंप ऑपरेटर ,प्लंबर और हेल्पर का कौशल प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन जनपद पंचायत में जनपद पंचायत उपाध्यक्ष बीडी लाल गुप्ता, एवं एसडीओ एसके सिंह की उपस्थिति में जनपद पंचायत की मीटिंग हॉल में आयोजित किया गया। जहां 9 ग्राम पंचायतों के 41 लोगों ने आज प्रशिक्षण लिया, वहीं फील्ड में ले जाकर भी प्रशिक्षण कराया गया।
इस अवसर पर बीडी लाल ने कहा कि नल जल योजना केंद्र सरकार की महत्वकांक्षी योजना है, इससे घर-घर तक शुद्ध पानी पहुंचेगा, वहीं इसका संचालन बड़ी चुनौती रहेगी, जिसके लिए इस प्रकार की तैयारी निश्चित ही सराहनीय है।
एसडीओ एस.के. सिंह ने कहा कि प्रत्येक गांव से 6-6 युवाओं को प्रशिक्षित किया जा रहा है, ताकि वे जहां-जहां नल जल योजना का कार्य पूर्ण होगा, उसकी देखरेख बेहतर तरीके से कर सकें। जनपद पंचायत उपाध्यक्ष ने प्रशिक्षण प्राप्त किए गए सभी लोगों को प्रमाण पत्र भी वितरित किया।
इस दौरान अनोज यादव, अशर्फी यादव, राजकुमार यादव, विकास गुप्ता, संतोष यादव फाइनेंस कोऑर्डिनेटर उत्तम मिस्त्री आईआईएसए कोऑर्डिनेटर हेमंत साहू उपस्थित रहे।


