सरगुजा

वाहन की ठोकर से महिला की मौत
04-Mar-2022 8:24 PM
वाहन की ठोकर से महिला की मौत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

लखनपुर, 4 मार्च। साप्ताहिक बाजार से सब्जी लेकर घर लौटती महिला को अज्ञात वाहन ने ठोकर मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई। लखनपुर पुलिस अज्ञात वाहन के खिलाफ अपराध दर्ज कर जांच कर रही है।

पुलिस के अनुसार लखनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत अंबिकापुर-बिलासपुर राष्ट्रीय राजमार्ग के ग्राम सींगीटाना और लहपटरा के मध्य गुरुवार को साप्ताहिक बाजार से फुन्दुर लकड़ा (35) बकालो थाना दरिमा के द्वारा सब्जी लेकर  पिता के घर सींगीटाना अपने मायके घर आ रही थी। उसी दरमियान अंबिकापुर-बिलासपुर राष्ट्रीय राजमार्ग के लहपटरा सींगीटाना के मध्य किसी अज्ञात वाहन ने जबरदस्त ठोकर मार दी, जिससे उक्त महिला सडक़ किनारे गिर गई।

उसे सुबह उसके पिता मारवाड़ी केरकेट्टा ने तलाशी के दौरान सडक़ किनारे मृत अवस्था में देखा। इसकी सूचना मृतका के पिता ने लखनपुर थाना में दी। इसके उपरांत लखनपुर थाना स्टाफ मौके पर पहुंचे तो पंचनामा और पीएम कराकर शव को परिजनों को सौंप दिया गया, वहीं प्रथम दृष्टया अज्ञात वाहन के द्वारा ठोकर मार सडक़ हादसे में पति खोई महिला की मौत होना बताया जा रहा है ।


अन्य पोस्ट