सरगुजा

चैम्बर ऑफ कॉमर्स ने निगम आयुक्त से की मुलाकात
02-Mar-2022 8:35 PM
चैम्बर ऑफ कॉमर्स ने निगम आयुक्त से की मुलाकात

कहा- स्वच्छता में रहेगा पूरा सहयोग

अम्बिकापुर, 2 मार्च। छत्तीसगढ़ चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज, सरगुजा इकाई के पदाधिकारियों द्वारा नगर निगम, अम्बिकापुर के नव पदस्थ आयुक्त विजय दयाराम से सौजन्य मुलाकात कर उनका स्वागत किया गया।

सर्वप्रथम चैम्बर के सदस्यों द्वारा आयुक्त को पुष्पगुच्छ देकर अभिनंदन किया गया, उसके पश्चात समस्त कार्यकारिणी का परिचय करवाया गया। परिचय पश्चात आयुक्त ने नगर के व्यापारियों को लगातार स्वच्छता सर्वेक्षण में अम्बिकापुर का नाम आने पर बधाई दी और भविष्य में भी सहयोग करने की बात कही। इसके अलावा कई महत्वपूर्ण विषय जैसे स्वच्छता में शहर के प्रथम स्थान को कैसे बरकरार रखना है एवं शहर के मुख्य मार्गों में यातायात व्यवस्था को कैसे व्यवस्थित करना है, इन विषयों पर चर्चा हुई।

चैम्बर की सरगुजा इकाई के अध्यक्ष अजीत अग्रवाल द्वारा नगर निगम आयुक्त को आश्वस्त किया गया कि छत्तीसगढ़ चैम्बर आफ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज की टीम एवं नगर के समस्त व्यवसायी स्वच्छता सर्वेक्षण में पुन: इस बार अम्बिकापुर शहर को प्रथम स्थान दिलाने हेतु नगर निगम, अम्बिकापुर का हरसंभव सहयोग करेंगे।

इस मीटिंग में कैट, छत्तीसगढ़ की तरफ से प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश अग्रवाल,चैम्बर आफ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज की तरफ से प्रदेश मंत्री अमित अग्रवाल, सरगुजा इकाई अध्यक्ष अजीत अग्रवाल, उपाध्यक्ष गुलाब चंद धनवानी, कोषाध्यक्ष अमित तिवारी (राजा) एवं मंत्री शिवांशु गुप्ता एवं नगर निगम अम्बिकापुर की तरफ से आयुक्त के साथ रितेश उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट