सरगुजा

निबंध स्पर्धा के विजेताओं को प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह
26-Feb-2022 3:17 PM
निबंध स्पर्धा के विजेताओं को प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर, 26 फरवरी।
यूनिवर्सल हेल्थ डे पर भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी सरगुजा द्वारा अम्बिकापुर शहर के कॉलेजों में निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था, जिसका विषय था, आप अपने परिवार एवं समाज के लिए कैसी स्वास्थ्य सुविधा चाहते हैं? इस प्रतियोगिता में विभिन्न कॉलेजों से 93 छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया। इस निबंध प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय, तृतीय एवं 10 सांत्वना स्थान प्राप्त प्रतिभागियों को आज मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय अम्बिकापुर के मंथन भवन में प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला पंचायत उपाध्यक्ष एवं रेडक्रॉस सोसायटी के चेयरपर्सन आदित्येश्वर शरण सिंह देव रहे। उन्होंने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि मैंने सभी तो नहीं किन्तु प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त प्रतिभागियों का निबंध पढ़ा है, आप लोगों ने अपने निबंध के माध्यम से आईना दिखाने का कार्य किया है, यह प्रतियोगिता इसीलिए थी कि हमें पता चले आप क्या चाहते हैं, आप लोगों ने शहरी एवं ग्रामीण परिवेश की स्वास्थ्यगत समस्या को लेकर जिस तरह अपने विचार रखे हैं, निश्चित ही आने वाले समय में यह स्वास्थ्य विभाग के लिए कारगर होगा, मैं संबोधन या भाषण के मुकाबले आपके विचार जानने आया हूँ, हम सब इस पर चर्चा करें तो ज्यादा अच्छा होगा।

सभी प्रतिभागियों ने इस दौरान अतिथियों से विभिन्न विषयों में चर्चा की। राशि गर्ग ने चर्चा के दौरान कहा कि वर्तमान में कैंसर के प्रकरण काफी तेजी से समाज में बढ़ रहा है और उसकी जांच की अच्छी सुविधा भी नहीं है और लोगों में जागरूकता भी नहीं है, कब कैंसर किस स्टेज पर पहुंच जा रहा है किसी को पता ही नहीं चल पाता, जब तक जानकारी होती है तब तक हाथ में कुछ नहीं रहता।

युवराज यादव ने कहा कि सरकार के पास प्राइवेट हॉस्पिटलों के मुकाबले सुविधा ज्यादा है, सरकार प्रयास भी बहुत करती है, लेकिन कैसे लोगों का भरोसा जीते, कैसे सिस्टम में बदलाव लायें उस पर काम करने की बहुत जरूरत है। अभिषेक तिर्की ने ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधा में लोगों को मिलने वाली सुविधा की जानकारी नहीं होने को लेकर अपनी बात रखी।

डॉली गुप्ता ने आयुर्वेद दवाओं के प्रति जागरूकता बढ़ाने और हर स्वास्थ्य केंद्र में आयुर्वेद दवा को उपलब्ध कराने का निवेदन किया। संभागीय स्वास्थ्य संचालक पी एस सिसोदिया ने विभिन्न स्वास्थ्य योजनाओं एवं प्राइवेट एवं सरकारी हॉस्पिटल में कैसे फर्क बढ़ा है और क्या कारण है कि लोग प्राइवेट की ओर बढऩा चाहते हैं, उस पर विस्तार से चर्चा की।

कार्यक्रम का संचालन डॉ. अमीन फिरदौसी ने की, कार्यक्रम को जिला कांग्रेस अध्यक्ष  राकेश गुप्ता, डॉ. रेलवानी, डॉ. अर्पण सिंह चौहान ने भी संबोधित किया, इस अवसर पर काफी संख्या में प्रतिभागियों एवं रेडक्रॉस सोसायटी के अधिकारियों ने हिस्सा लिया। इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान युवराज यादव, द्वितीय सोनाली टंडन, तृतीय राशि गर्ग तथा 10 सांत्वना पुरस्कार राशिद अंसारी, अभिषेक तिर्की, डॉली गुप्ता, स्नेहा गुप्ता, अदिति मिश्रा, विधि कश्यप, प्रियंका गुप्ता, हर्षवर्धन धुर्वे, शिखा मिश्रा सहित प्राची गुप्ता को दिया गया।

प्रतियोगिता में सम्मिलित समस्त प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र दिया जायेगा, जो कॉलेजों में पहुंचाया जायेगा, कार्यक्रम में प्रथम तीन प्रतिभागी एवं 10 सांत्वना पुरस्कार से पुरस्कृत प्रतिभागियों को ही यहां बुलाया गया था।


अन्य पोस्ट