सरगुजा
रामानुजगंज,26 फरवरी। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली, राज्य विधिक सेवा प्राधिरकण बिलासपुर के निर्देशानुसार एवं अध्यक्ष/जिला न्यायाधीश जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बलरामपुर स्थान-रामानुजगंज के मार्गदर्शन मेें दिनांक 12 मार्च 2022 को आयोजित होने वाले नेशनल लोक अदालत के सफल आयोजन हेतु अध्यक्ष जिला न्यायाधीश सिराजुद्दीन कुरैशी के अध्यक्षता में मीटिंग आयोजित की गई। कलेक्टर बलरामपुर, पुलिस अधीक्षक बलरामपुर, अनुविभागीय दण्डाधिकारी , जेल अधीक्षक जिला जेल रामानुजगंज, नगर पंचायत रामानुजगंज, जीटीओ. बीएसएनएल, यातायात बलरामपुर, कार्यपालन अभियंता राज्य विघुत मंडल रामानुजगंज के साथ बैठक कर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई। श्री कुरैशी ने कहा है कि नेशनल लोक अदालत में अधिक से अधिक प्री-लिटिगेशन प्रकरणों को प्रस्तुत कर उक्त प्रकरणों में प्रीसिटिंग किया जाकर समझाईश दी जावे ताकि अधिक से अधिक प्रकरणों का निराकरण संभव हो सके। साथ ही उक्त बैठक में छग राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण 23 फरवरी .में दिये गये निर्देश के परिपालन में विधिक सेवा प्राधिकरण के अधिनियम के तहत् आने वाले समस्त राजस्व न्यायालयों के मामलों को भी नेशनल लोक अदालत में रखे जाने एवं निराकृत किये जाने पर विचार किया गया।
सभी विभाग के प्रमुखों को नेशनल लोक अदालत में किस प्रकार से प्रकरणों का निराकरण किया जाये उसके संबंध में चर्चा किया गया और उक्त नेशनल लोक अदालत के माध्यम से अधिक से अधिक प्रकरणों में निपटारा कर पक्षकारों को लाभान्वित किये जाने के संबंध में विचार व्यक्त किया गया। सभी विभाग प्रमुखों के द्वारा नेशनल लोक अदालत को सफल बनाने हेतु पूर्ण सहयोग देने का आश्वासन दिया गया।


