सरगुजा

चक्काजाम की जांच के लिए कांग्रेस ने बनाई टीम
24-Feb-2022 9:22 PM
चक्काजाम की जांच के लिए कांग्रेस ने  बनाई टीम

अम्बिकापुर,24 फरवरी। बतौली में छात्रों द्वारा चक्काजाम और प्रशासन की कार्रवाई की जांच के लिए कांग्रेस ने जांच समिति बनाई है।

जिला कांग्रेस अध्यक्ष राकेश गुप्ता ने बताया कि सीतापुर जनपद उपाध्यक्ष शैलेश सिंह के नेतृत्व में गठित टीम छात्रों, अभिभावकों और शिक्षा विभाग के अधिकारियों से मिलकर तीन दिन में रिपोर्ट सौंपेगी। जांच टीम में जिला पंचायत सदस्य अनिमा केरकेट्टा, बतौली जनपद पंचायत उपाध्यक्ष पालु गुप्ता, युवक कांग्रेस जिला अध्यक्ष अजय सिंह, एनएसयूआई जिला अध्यक्ष हिमांशु जायसवाल,प्रज्ञा गुप्ता युंका अध्यक्ष बतौली को शामिल किया गया है।

ज्ञात हो कि हिंदी मीडियम स्कूल को स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल में परिवर्तित किये जाने के विरोध में स्कूली छात्र-छत्राओं ने चक्काजाम किया था। चक्काजाम में शामिल 372 छात्र-छात्राओं को प्रेक्टिकल परीक्षा में अनुपस्थित बताकर फेल कर दिया गया है, जिसे लेकर राजनीति गर्म है।


अन्य पोस्ट