सरगुजा
हाथियों ने मकानों-फसलों को पहुंचाया नुकसान
21-Feb-2022 3:44 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
रामानुजगंज, 21 फरवरी । शनिवार की रात पुरानडीह के कोरहट्टीपारा में दो हाथियों ने तीन घरों को तोड़ा, वहीं आंशिक रूप से फसल को भी नुकसान किया। सूचना पर तत्काल मौके पर सरपंच मदन राम एवं वन विभाग की टीम पहुंचीं। घरों को तोड़ते हुए हाथी आगे बढ़ गए।
गौरतलब है कि धमनी वन परिक्षेत्र से दो हाथी रामानुजगंज वनपरीक्षेत्र में पहुंचे। हाथियों के द्वारा जहां मितगई में दो घरों को तोड़ा गया था, वहीं बीती रात वन वाटिका होते हाथी पुरानडीह के कोरहटीपार पारा पहुंचे, जहां उन्होंने बुधन, रामशरण एवं भगमनिया देवी के घर को तोड़ा। पुरानडीह में देर रात हाथी आ जाने से मोहल्लेवासी दहशत में रहे।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


