सरगुजा

ताला तोड़ 1 लाख की चोरी
17-Feb-2022 8:32 PM
ताला तोड़ 1 लाख की चोरी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर, 17 फरवरी।
अंबिकापुर नगर के गांधीनगर थाना से कुछ ही दूरी पर स्थित अंतर्गत सुभाष नगर मोहल्ले में एक सुने मकान का ताला तोड़ अज्ञात चोरों ने 1 लाख रुपए नगद चोरी कर लिया है। रिपोर्ट पर पुलिस ने अज्ञात के विरुद्ध मामला दर्ज कर पतासाजी में जूट गई है। घर से कुछ ही दूरी पर लोहे का रॉड मिला है, जिससे आशंका जताया जा रहा है कि चोर इसी रॉड के सहारे ताला तोडक़र घर के अंदर प्रवेश किया और चोरी की घटना को अंजाम दिया है।

जानकारी के मुताबिक गत 16 फरवरी की रात सुभाषनगर वार्ड क्रंमाक 2 निवासी नारायण हजारी मधूर मिलन के सामने हरि किरतन हो रहा था, जिसमें वह शाम से ही सम्मतील था। परिवार के अन्य सदस्य त रात्रि 8.30 बजे घर मे ताला बंद कर मधूर मिलन के सामने हरि किरतन सुनने आ गये। करीबन 9 बजे रात्रि हरि किरतन सुनकर सभी परिवार घर गये तो देखा घर का ताला टुटा हुआ था। अंदर जाकर देखा तो आल्मारी का ताला टुटा था सामान बिखरा पड़ा हुआ था। सामान का मिलान किया तो पाया कि आलमारी में रखा कारीब 1 लाख नगदी नहीं था, कोई अज्ञात व्यक्ति ताला तोड़ कर घर में घुसकर चोरी कर लिया है।


अन्य पोस्ट