सरगुजा
रामानुजगंज,15 फरवरी। रायगढ़ के जिला अधिवक्ता संघ के अधिवक्ताओं के साथ नायब तहसीलदार तथा उनके कर्मचारियों के द्वारा किए गए दुर्व्यवहार पर कानूनी कार्रवाई किए जाने की मांग को लेकर मंगलवार को रामानुजगंज के जिला न्यायालय के अधिवक्ताओं ने काला फीता बांधकर विरोध प्रदर्शन किया एवं राज्यपाल के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा।
इस संबंध में बताया गया कि रायगढ़ में वकीलों के साथ की गई मारपीट, दुर्व्यवहार से अधिवक्ताओं में रोष है तथा जिला अधिवक्ता संघ उक्त घटना की घोर निंदा भी करती है।
रायगढ़ में अधिवक्ताओं के साथ मारपीट करने वाले नायब तहसीलदार एवं कर्मचारियों के विरुद्ध जिला न्यायालय के अधिवक्ता आर के पटेल, अनूप तिवारी, संतोष कुमार पांडे ,अशोक कुमार गुप्ता,किरण यादव, जितेंद्र कुमार गुप्ता,अविनाश गुप्ता,रमेश गुप्ता,अमरनाथ केशरी,विमलेश सिन्हा,दिलीप कुमार चौबे,प्रमोद कश्यप,मोहम्मद सनाउल्लाह अंसारी, उमाशंकर गुप्ता,अनूप अग्रवाल,एसएस ठाकुर,अख्तर अंसारी,अवधेश गुप्ता आदि ने निंदा प्रस्ताव जारी किया है।


