सरगुजा

अधिवक्ता संघ ने कार्रवाई की मांग को ले कलेक्टर-एसपी को सौंपा ज्ञापन
14-Feb-2022 8:30 PM
अधिवक्ता संघ ने कार्रवाई की मांग को ले कलेक्टर-एसपी को सौंपा ज्ञापन

तहसील कार्यालय में ताला

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर, 14 फरवरी।
अम्बिकापुर तहसील कार्यालय के न्यायालय कक्षों में शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न करने के आशय से बिना शासकीय आदेश के अवैध रूप से ताला बंद होने की स्थिति में जवाबदार व्यक्ति के खिलाफ तत्काल जांच कर प्रथम सूचना रिपोर्ट पंजीबद्ध किये जाने को लेकर अंबिकापुर सरगुजा अधिवक्ता संघ ने रैली निकालकर सरगुजा कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा है।

ज्ञापन में बताया गया कि अम्बिकापुर तहसील कार्यालय के न्यायालय कक्ष में शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न करने के आशय से बिना शासकीय आदेश के अवैध रूप से ताला बंद कर दिया गया है। यह ताला बंद किनके आदेश से किया गया है, इसकी जानकारी प्रदान करने में राजपत्रित अधिकारीगण द्वारा कोई उत्तर नहीं दिया ज़ा रहा है। विधिमान्य स्थिति है कि, किसी भी कार्यदिवस में बिना राज्य शासन अथवा जिलाध्यक्ष के आदेश के बगैर न्यायालयीन कक्ष का ताला बंद नहीं किया जा सकता, यदि ऐसा हुआ है, तो यह अपराध की श्रेणी में आता है और ताला बंद करने वाले जवाबदार व्यक्ति भारतीय दंड विधान की धाराओं से शासित हो जाता है।संघ ने उक्त प्रकरण की तत्काल जांच कर दोषी व्यक्ति अथवा व्यक्तियों के खिलाफ आपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध किए जाने की मांग की है।

ज्ञापन सौंपने के दौरान जिला अध्यक्ष प्रवीण गुप्ता,बिहारी सिंह,अर्चना सिन्हा,संदीप तिवारी,अरविंद सिंह,धनंजय मिश्रा सहित अन्य उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट