सरगुजा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रामानुजगंज,14 फरवरी। विधायक बृहस्पत सिंह ने इस कड़ाके की ठंड में ग्राम पंचायत देवीगंज में सैकड़ों लोगों को जहां कंबल का वितरण किया, वहीं बैशाखी एवं स्टिक भी जरूरतमंदों को दी। इस अवसर पर विधायक ने ग्रामीणों की मांग पर सांस्कृतिक मंच, मंदिर और स्कूल का बाउंड्रीवॉल को बनवाने की घोषणा की।
कार्यक्रम में देवीगंज पहुंचे विधायक का ग्रामीणों ने बाजे-गाजे एवं आतिशबाजी एवं परंपरागत तरीके से स्वागत किया। स्वागत से अभिभूत विधायक ने कहा कि आपका यही प्यार एवं आशीर्वाद मुझे नई ऊर्जा एवं शक्ति देता है, जिसके चलते में आप सबके लिए कार्य कर पाता हूं। मेरा पूरा प्रयास रहता है कि आपकी जो भी मांग है, उसे पूरा करुं। आप सबकी भावनाओं के अनुरूप लगातार विकास कार्य हो रहे हैं, रामानुजगंज क्षेत्र एवं बलरामपुर क्षेत्र के जितने भी पहुंचविहीन गांव थे, उन्हें पहुंच विहीनता के अभिशाप से मुक्त कर दिया गया है। स्वास्थ्य एवं शिक्षा को लेकर मेरा विशेष प्रयास रहता है कि दोनों को बेहतर से बेहतर किया जाए। इसी कड़ी में लगातार बलरामपुर जिला चिकित्सालय सहित रामानुजगंज विधानसभा के सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उप स्वास्थ्य केंद्रों को बेहतर किया जा रहा है। वहीं गरीब के बच्चे को भी बेहतर शिक्षा मिल सके, इसके लिए स्वामी आत्मानंद विद्यालय रामानुजगंज एवं बलरामपुर दोनों जगह संचालित हो रहे हंै।
इस अवसर पर विधायक ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की भी जमकर सराहना करते हुए कहा कि जबसे उन्होंने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली है, तब से लगातार किसानों के बेहतरी के लिए कार्य कर रहे हैं। छत्तीसगढ़ पूरे भारत में मात्र एक ऐसा राज्य है जो 2500 रुपय क्विंटल धान खरीदा है। छत्तीसगढ़ एवं छत्तीसगढ़ीवासियों की बेहतरी के लगातार फैसले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व वाली सरकार के द्वारा लिए जा रहे हैं।
इस दौरान डॉ. अमरेश सिंह, एनएसयूआई जिलाध्यक्ष अभिषेक सिंह, कार्तिक मांझी, प्रेम सागर सिंह सहित देवीगंज के सरपंच एवं जनप्रतिनिधि ग्रामीण उपस्थित रहे।


