सरगुजा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रामानुजगंज,13 फरवरी। सनावल थाना अंतर्गत पीपरपान में ससुराल आए युवक का शव रविवार की सुबह घर से 300 मीटर की दूरी पर आम के पेड़ से झूलता हुआ मिला। घटना की सूचना पर सनावल थाने में मर्ग कायम कर शव का पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौंप दिया गया।
बताया जाता है कि त्रिकुंडा थाना अंतर्गत बेलसर के प्रदीप यादव 12-13 दिन पहले अपने ससुराल पीपरपान आया था, जिसे अपनी पत्नी को लेकर शनिवार को वापस जाना था, परंतु कुछ कारणों से नहीं जा पाया। रविवार के दिन जाने का प्रोग्राम बना, जिसके बाद वह रविवार की सुबह 8 बजे के करीब ससुराल पक्ष के अन्य सदस्यों के साथ मुंह धोया, जिसके बाद ससुराल पक्ष के लोगों ने सोचा कि शौच करने गया होगा, परंतु 1 घंटे बाद वापस नहीं आने पर खोज खबर ससुराल पक्ष के लोग करने लगे। इसी बीच 12 वर्ष का एक बालक दौड़ते हुए आया और बताया कि प्रदीप यादव का शव आम के पेड़ से लटका है जिसके बाद तत्काल ससुराल पक्ष के लोग मौके पर पहुंचे, परंतु तब तक प्रदीप की मौत हो चुकी थी।
घटना की सूचना पर सनावल पुलिस मौके पर पहुंची मर्ग कायम कर शव का पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौंप दिया।
युवक के चाचा देवेंद्र यादव ने आरोप लगाया कि वह अपने ससुराल के लोगों से प्रताडि़त हो रहा था और उसे मारकर टांगा गया है, जिसकी जांच होनी चाहिए। इस संबंध में सनावल पुलिस ने बताया कि मर्ग कायम कर विवेचना की जा रही है।


