सरगुजा

शिव दरबार की प्राण प्रतिष्ठा के लिए अनुष्ठान शुरू
12-Feb-2022 8:16 PM
शिव दरबार की प्राण प्रतिष्ठा के लिए अनुष्ठान शुरू

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रामानुजगंज,12 फरवरी।
नगर में नवनिर्मित बाबा नर्मदेश्वर महादेव मंदिर में शिव दरबार की प्राण प्रतिष्ठा के लिए अनुष्ठान शुरू हो गए हैं। दस फरवरी से शुरू प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम 14 फरवरी तक चलेगा।

प्राण प्रतिष्ठा समारोह के पहले दिन कलश स्थापना के साथ वेदी पूजन और पंचांग पूजन का आयोजन हुआ, वहीं आज दूसरे दिन पूजन के साथ जलाधिवास, घृताधिवास सहित अन्य अनुष्ठान संपन्न हुए। वार्ड में हो रहे इस धार्मिक अनुष्ठान को लेकर वार्डवासियों में उत्साह है। आयोजन में वार्डवासियों का हुजूम उमड़ रहा है।

नगर पंचायत अध्यक्ष रमन अग्रवाल के प्रयासों से नगर के वार्ड- एक में वार्डवासियों के भावनाओं के अनुरूप व दुर्गा पूजा समिति के सदस्यों के सहयोग से बाबा नर्मदेश्वर महादेव मंदिर का निर्माण किया गया, जहां शिव परिवार की विधि विधान से प्राण प्रतिष्ठा समारोह आयोजित की जा रही है।

गुरुवार को प्राण प्रतिष्ठा समारोह प्रारंभ हुआ। कलश यात्रा के साथ कलश स्थापना, वेदी पूजन, पंचांग पूजन इत्यादि धार्मिक आयोजन पहले दिन आयोजित हुए, वहीं आज जलाधिवास, घृताधिवास सहित अन्य पूजन कार्यक्रम संपन्न हुए। संपूर्ण धार्मिक अनुष्ठान उत्तर प्रदेश के विद्वान आचार्य सुधांशु महाराज व पंडित विनय के मार्गदर्शन में आयोजित हो रहे हैं।

आचार्य सुधांशु महाराज ने बताया कि गुरुवार से प्रारंभ हुए प्राण प्रतिष्ठा हेतु धार्मिक अनुष्ठान प्रारंभ हुए जीसकी पूर्णाहुति सोमवार को होगी। मंदिर समिति के अध्यक्ष बहादुर सिंह एवं कोषाध्यक्ष आनंद ठाकुर ने बताया कि नगर पंचायत अध्यक्ष रमन अग्रवाल के सहयोग से मंदिर का निर्माण संभव हो सका। वार्डवासियों की लंबे समय से यहां मंदिर निर्माण की मंशा थी, जो अब पूरी हो सकी।

वार्ड- एक में नवनिर्मित नर्मदेश्वर महादेव मंदिर में शिव दरबार की प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान में विमलेश सिन्हा, विष्णु पांडे, सुंदरलाल, पृथ्वीनाथ गुप्ता एवं चितरंजन शर्मा सपत्नीक पूजन कार्यक्रम में सम्मिलित हो आयोजन को संपन्न करा रहे है। प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान में वार्ड के बबन सिंह, बालकृष्ण प्रजापति, सुमित गुप्ता, सोनू चौबे, सोनू ठाकुर, दिनेश ठाकुर, जितेंद्र प्रजापति सहित संपूर्ण वार्ड वासी सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं।

ज्ञात हो कि नपं अध्यक्ष रमन अग्रवाल के द्वारा नगर के वार्ड- 9 में स्थित प्राचीन महामाया मंदिर एवं राम मंदिर का कायाकल्प करवाया गया है, वहीं शिव मंदिर, हनुमान मंदिर को भी सुसज्जित एव व्यवस्थित कराया गया है। इन्हीं के द्वारा रिंग रोड में दुख हरेश्वर महादेव मंदिर का निर्माण भी पूर्व में कराया जा चुका है। पहाड़ी माई मंदिर में पहुंच मार्ग पर सीसी रोड निर्माण व शेड निर्माण स्वागत द्वार निर्माण सहित अन्य कार्य भी कराए गए हैं।

मंदिर बनाने के पूर्व बनवाया पहुंच मार्ग
नपं अध्यक्ष रमन अग्रवाल के प्रयासों से यहां मंदिर निर्माण कराया गया, वहीं मंदिर निर्माण के पूर्व सीसी रोड का निर्माण पूर्ण कर लिया गया था, ताकि वार्डवासी आसानी से मंदिर तक आना-जाना कर सकें।


अन्य पोस्ट