सरगुजा

शारदा बाल निकेतन हाईस्कूल में 250 बच्चों को नि:शुल्क गणवेश
12-Feb-2022 8:15 PM
शारदा बाल निकेतन हाईस्कूल में 250 बच्चों को नि:शुल्क गणवेश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रामानुजगंज,12 फरवरी।
केसरवानी शिक्षा समित द्वारा संचालित मां शारदा बाल निकेतन हाई स्कूल में केजी वन से कक्षा दसवीं तक के 250 विद्यार्थियों को नि:शुल्क विद्यालयीन गणवेश का वितरण किया गया, जिससे बच्चों में हर्ष है।

गणवेश में यूनिफॉर्म, स्वेटर, जूता, मोजा, टाई, बेल्ट, बैच, एवं स्टेशनरी सामग्री इत्यादि का वितरण गेल इंडिया लिमिटेड नई दिल्ली के सौजन्य से किया गया। वितरण कार्यक्रम मां शारदा बाल निकेतन हाई स्कूल के प्रांगण में आयोजित किया गया था।

इस अवसर पर विद्यालय के सचिव प्रमोद केसरी प्राचार्य नीलम पांडे एवं हेड मास्टर निशा श्रीवास्तव सहित विद्यालय के सभी आचार्य एवं अभिभावक उपस्थित थे।

रामानुजगंज के लोगों ने इसके लिए केसरवानी शिक्षा समिति रामानुजगंज के प्रति आभार व्यक्त किया है। नगर पंचायत अध्यक्ष रमन अग्रवाल ने केसरवानी शिक्षा समिति के कार्यों की प्रशंसा करते हुए छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की।


अन्य पोस्ट