सरगुजा

मुफ्त अनाज बांटने में 15सौ करोड़ का घोटाला
12-Feb-2022 7:50 PM
मुफ्त अनाज बांटने में 15सौ करोड़ का घोटाला

राज्यसभा सांसद नेताम ने लगाया आरोप

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर,12 फरवरी।
राज्यसभा सांसद रामविचार नेताम ने शनिवार को भाजपा संकल्प भवन में प्रेसवार्ता के दौरान कहा कि आपदाओं के बीच भी आत्मनिर्भर अर्थव्यवस्था का अवसर, अमृत काल का केन्द्रीय बजट के इस वैश्विक आपदा के बीच भी 39 लाख करोड़ से अधिक का बजट भीषण आपदा में भी 9.2 प्रतिशत की जीडीपी वृद्धि, विश्व में हम नंबर वन है।

वर्ष 2014 के 99 लाख करोड़ से बढक़र जोडीपी सात वर्षों से 1.50 लाख करोड़, इसके अतिरिक्त केन्द्रीय निधि में राज्यों का हिस्सा 32 से बढ़ाकर सीधे 42/ 43 प्रतिशत कर दिया। इस वर्ष छत्तीसगढ़ को इससे 3 हजार करोड़ अतिरिक्त राशि मिलेगी। अर्थव्यवस्था 2014 के कांग्रेस के शासन में 275 बिलियन डॉलर से बढ़ अब 630 बिलियन डॉलर हुई।

नेताम ने आरोप लगाते हुए कहा कि आज समूचे देश में कोई भूखा नहीं है, लेकिन छत्तीसगढ़ में कांग्रेस ने मुफ्त अनाज में भी 15 सौ करोड़ से अधिक का घोटाला किया।

शराबबंदी को लेकर श्री नेताम ने स्पष्ट रूप से आरोप लगाते हुए कहा कि उन्हें एक विक्रेता ने स्वयं बताया कि शराब दुकान में एक डब्बा भूपेश सरकार के नाम से रखा जाता है और दूसरा डब्बा आबकारी विभाग का रहता है, जिसमें 60 प्रतिशत रकम भूपेश सरकार की थैली में और 40 प्रतिशत आबकारी विभाग में जाता है। हालांकि कांग्रेस पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम के द्वारा 60 अनुसूचित जाति क्षेत्र में शराबबंदी नहीं किए जाने के बयान पर श्री नेताम ने खुलकर कोई जवाब नहीं दिया।

श्री नेताम ने यह भी आरोप लगाया कि देश में अब तक 1.10 करोड़ घर बने हैं। केवल इस वर्ष 80 लाख पक्के मकान बनेंगे, इसके लिए इस बजट में देश में 48 हज़ार करोड़ आवंटित किये गए है। दुर्भाग्य यह है कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के दुराग्रह का खामियाजा गरीबों को भुगतना पड़ रहा है।

स्वास्थ्य को लेकर उन्होंने कहा कि हेल्थ बजट में 70 प्रतिशत वृद्धि कुल 50000 करोड़ प्राथमिक चिकित्सा के लिए 62 हजार करोड़ का प्रावधान इस बजट में किया गया है।

प्रेस वार्ता के दौरान भाजपा जिला अध्यक्ष ललन प्रताप सिंह, भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सोनी, भाजपा प्रदेश प्रवक्ता, अनुराग सिंह देव, महामंत्री अभिमन्यु गुप्ता, कोषाध्यक्ष राजकुमार बंसल, प्रशांत शंकर त्रिपाठी सहित अन्य मौजूद थे।

इन नई लाइन के लिए होगा सर्वे
भटगांव- प्रतापपुर -वाड्रफनगर। तिल्दा, पलारी, बलौदाबाजार, कसडोल, सरसींवा, बरगढ़। साजा-भाटागांव। बीजापुर-किरंदुल। अंबिकापुर से गढ़वा। नारायणपुर-दंतेवाड़ा। बीजापुर,-भोपालपटनम। पेंड्रा, अमरकंटक- मंडल।

बिलासपुर दुर्ग के बीच 160 किमी की रफ्तार से दौड़ेगी ट्रेन
बिलासपुर-दुर्ग के बीच 160 किलोमीटर की रफ्तार से ट्रेन चलाने की तैयारी है। बिलासपुर-दुर्ग के बीच 160 किलोमीटर की रफ्तार से ट्रेन चलाने के लिए रेलवे लाइन के दोनों किनारों पर बेरिकेडिंग करने राशि की स्वीकृति दी गई है। बजट में एसईसीआर को 17 नई रेल लाइनों की मंजूरी मिली है। एसईसीआर को बजट में दोहरी लाइन के लिए भी फंड मिला है। इसमें बिलासपुर-उरकुरा 110 किलोमीटर सलका रोड-26 मीटरसामुगु 168 कि.मी. तीसरी रेल लाइन दुर्ग- राजनांदगांव तीसरी रेल लाइन झारसुगुड़ा बिलासपुर 200 किमी के लिए व्यवस्था बजट में गई है।

नई लाइन के लिए राशि इस बजट में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के लिए 17 नई परियोजनाओं के लिए प्रावधान किया है. इसके लिए बजट में राशि की मंजूरी भी दी गई है।

कटघोरा डोंगरगढ़ नई रेल लाइन 294 किमी, दुर्ग झाड़सुगुड़ा तीसरी लाइन 350 कि.मी., दल्लीराजहरा- जगदलपुर 235/ कि.मी.,  वाडसा गढ़चिरौली 49 किसी, रायगढ़ माढ़ कोलियारी-भूपदेवपुर 63 किमी., पैंड्रारोड-गेवरारोड 121 कि.मी., बरवाडीह-चिरमिरी 182 कि.मी., रायपुर-झारसुगड़ा 310 कि.मी., धरमजयगढ़-कोरबा 63 कि.मी., जबलपुर-गोंदिया-बालाघाट कंटगी 285 कि.मी., छिंदवाड़ा -नागपुर 149 कि.मी., छिदवाड़ा-मांडला फोर्ट 182 कि.मी., रायपुर-टिटलागढ़ 203 कि.मी., नवापारा रायपुर 20 कि.मी., राजन-जागपुर 228 कि.मी., पारोड-अनूपपुर तीसरी लाइन 50 कि.मी., अनूपपुर-कटनी 165 कि.मी.।


अन्य पोस्ट