सरगुजा
रामानुजगंज,11 फरवरी। विगत दिनों राजपुर में भाजयुमो जिला कार्यसमिति की बैठक आयोजित की गई, जिसमें अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पूर्व विभाग संयोजक उपेंद्र यादव को जिला मंत्री का दायित्व दिया गया।
ज्ञात हो कि उपेंद्र यादव ने छात्र राजनीति की शुरुआत अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के अंबिकापुर के नगर मंत्री के रूप में की। जिसके बाद उनकी संगठनात्मक क्षमता को देखते हुए जिला सह संयोजक का दायित्व दिया गया था। जिला सह संयोजक के रूप में भी छात्र हित में उत्कृष्ट कार्य करने के कारण जिला संयोजक फिर विभाग संयोजक की बड़ा दायित्व मिला। विभाग संयोजक के रूप में बलरामपुर रामानुजगंज कोरिया जशपुर अंबिकापुर जिला में कार्य करने का मौका मिला। इस दौरान छात्रहित में कई आंदोलन उपेंद्र यादव के नेतृत्व में किए गए। उपेंद्र यादव बलरामपुर रामानुजगंज जिले के पहले ऐसे छात्र नेता हैं, जिन्हें विभाग संयोजक का बड़ा दायित्व दिया गया था।
अपनी नियुक्ति के बाद पत्रकारों से बातचीत करने के दौरान उपेंद्र यादव ने कहा कि भाजयुमो में जो मुझे जवाबदारी मिली है, उसे पूरी निष्ठा से निर्वहन करुंगा, केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के लिए हम कार्य करेंगे। साथ ही भूपेश बघेल सरकार की नाकामियों को जनता तक ले जाएंगे। भूपेश बघेल सरकार ने युवाओं से जो रोजगार देने का वादा किया था, आज युवा छला महसूस कर रहे हैं। युवाओं से जो वादा करके कांग्रेस सत्ता में आई आज वह वादा भूल गई है।


