सरगुजा

मंत्री की छवि खराब करने पर मरकाम ने कहा सूरज को रोशनी दिखाने से सूरज धुंधला नहीं होता...
11-Feb-2022 8:51 PM
मंत्री की छवि खराब करने पर मरकाम ने कहा सूरज को रोशनी दिखाने से सूरज धुंधला नहीं होता...

एनएसयूआई अध्यक्ष से मांगेंगे जवाब
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर,11 फरवरी।
आज डिजिटल सदस्यता अभियान के प्रशिक्षण शिविर में अंबिकापुर पहुंचे प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहन मरकाम को राजमोहिनी देवी भवन में पत्रकारों के प्रश्नों की बौछार का सामना करना पड़ा।

पत्रकारों ने मोहन मरकाम से पूछा- इस प्रदेश में एक मंत्री की छवि बार-बार धूमिल करने का प्रयास किया जाता है और संगठन सिर्फ जांच करने की बात कहती है? इसके जवाब में मोहन मरकाम ने कहा कि देखिए सूरज को कोई रोशनी दिखाए, सूरज सूरज ही रहता है, धुंधला नहीं होता।

एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष नीरज पांडे द्वारा सरगुजा कांग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्ष राकेश गुप्ता पर हत्या का आरोप लगाने पर पत्रकारों ने पूछा कि जिला अध्यक्ष राकेश गुप्ता कार्यक्रम में आपके साथ मौजूद हैं, क्या वह हत्यारे हैं या एनएसयूआई प्रदेश अध्यक्ष का आरोप गलत है? इसके जवाब में श्री मरकाम ने कहा कि मीडिया के माध्यम से मामला उनके संज्ञान में आया है। पीडि़त द्वारा शिकायत आएगी तो पीसीसी संज्ञान में लेगी, किस आधार पर आरोप लगाया गया है और इसका क्या बेस है, नोटिस देकर जवाब मांगेंगे।

आगामी वर्ष 2023 में मोहन मरकाम द्वारा छत्तीसगढ़ प्रदेश में पुन: सरकार बनाने की बात पर पत्रकारों ने उनसे पूछा कि कांग्रेस के लोग अपने ही पदाधिकारी व मंत्री पर आरोप लगातार लगाते चले आ रहे हैं, ऐसे में आप कैसे सरकार बना पाएंगे? इसके जवाब में श्री मरकाम ने कहा कि कांग्रेस पार्टी लोकतांत्रिक दल है, हर पदाधिकारी सदस्य को अपनी बात कहने का पूरा अधिकार है। कांग्रेस पार्टी ऐसी है कि अपने सीएम, संगठन व मंत्री के बारे में अपनी बात कार्यकर्ता कह सकते हैं। हर परिवार में पांचों अंगुली एक बराबर नहीं होता, हम परिवार में एक विचारधारा के नहीं हो सकते, कार्यकर्ता अपनी बात कहता है तो हम उनकी बात का बुरा भी नहीं मानते हैं।

कोई समस्या है तो सुनकर निराकरण का प्रयास रहता है। भाजपा में कोई मुखिया बोलता है तो कोई चूं तक नहीं करता, लेकिन कांग्रेस पार्टी में ऐसा नहीं है। परिस्थिति जैसे भी आए एकजुट हैं, हम परिवार के लोग। फिर से सरगुजा में 14 सीट जीतेंगे और प्रदेश में सरकार बनाएंगे।

पत्रकारों ने श्री मरकाम से पूछा कि एनएसयूआई प्रदेश अध्यक्ष का जो पत्र वायरल हो रहा है आपको दरकिनार करके सीधे राष्ट्रीय पदाधिकारी को कोई पत्र लिख सकता है क्या? इसके जवाब में श्री मरकाम ने कहा कि क्यों लिखा है क्या कारण है पता लगाएंगे पीडि़त शिकायत करेंगे तो जांच होगी।

गत दिनों रायपुर में राहुल गांधी के कार्यक्रम के दौरान स्वास्थ्य एवं पंचायत मंत्री टीएस सिंह देव का होर्डिंग पोस्टर हटाए जाने के प्रश्न पर श्री मरकाम ने कहा कि सभी मंत्री, विधायक व सांसद कांग्रेस पार्टी के हैं किस कारण होर्डिंग हटाया गया है, जांच चल रही है। शीघ्र ही जांच में सभी बातें सामने आ जाएगी।

शराबबंदी के प्रश्न पर मोहन मरकाम ने कहा कि भाजपा ने 15 सालों में कई वादे जनता से किए तो क्या वह पूरा किए। शराबबंदी का मसला सरकार का है। छत्तीसगढ़ के 60 प्रतिशत भूभाग में आदिवासी परिवार के लोग रहते हैं, यहां मृत्यु से लेकर तर्पण तक व्यवस्था होती है। तर्पण महुआ के फूल का हो या सोमरस का। इतिहास देखा जाए तो वेद पुराण में भी इसका उल्लेख मिलता है। इन क्षेत्रों में शराबबंदी संभव नहीं है, यह हमारी संस्कृति में रचा बसा है, शेष 40 प्रतिशत के बारे में सरकार सोच सकती है।

15 साल तक भाजपा ने खनिज संपदा लूटने का काम किया
भाजपा द्वारा एक कंपनी को संरक्षित करने और बड़े रेत माफिया पर कोई कार्यवाही नहीं करने के प्रश्न पर श्री मरकाम ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी पहले अपने गिरेबान में झांके। 15 साल तक भाजपा की सरकार रही, उनके द्वारा खनिज संपदा को लूटने का काम किया गया है। कांग्रेस की सरकार ने कम से कम इतना हिम्मत तो दिखाया कि रेत व अन्य उत्खनन पर कलेक्टर और एसपी जिम्मेदार होंगे।

छत्तीसगढ़ में 10 लाख सदस्य बनाने का लक्ष्य
पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम ने आज के इस पूरे आयोजन के बारे में प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस पार्टी 10 लाख सदस्य बनाने का लक्ष्य रखी है। फरवरी-मार्च तक इस लक्ष्य को पूरा करना हम चाहते हैं। आधुनिक युग में डिजिटल बहुत बड़ा योगदान है। हमारे कार्यकर्ता हमारी जनता तक कांग्रेस की विचारधारा जन-जन तक कैसे पहुंचे, इसीलिए जो सदस्य बनेंगे, उनके मोबाइल से सीधा लिंक करके अपनी बात पहुंचाना चाहते हैं, इसलिए पूरे प्रदेश में आज यह चौथा संभाग है जहां ट्रेनिंग सेशन आयोजित किए गए हैं। मार्च तक पूरे सदस्य बना लिए जाने का दावा उन्होंने किया। वर्ष 2023 के चुनाव के लिए अप्रैल से नई तैयारियों के साथ जनता के बीच वे जाएंगे। सरकार की उपलब्धियों योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाना संगठन की जिम्मेदारी है। इसलिए हम संगठन को गति देने हर स्तर पर प्रयास कर रहे हैं। वर्ष 2023 में फिर से कांग्रेस की सरकार कैसे बने उसकी प्राथमिक तैयारी हमने शुरू कर दी है।

प्रेसवार्ता के दौरान सरगुजा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष राकेश गुप्ता, प्रवक्ता आशीष वर्मा, सैयद अख्तर सहित अन्य उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट