सरगुजा

एनजीटी के फैसलों के विरोध में कलेक्टर के गैर जिम्मेदाराना बयान पर भडक़ी कांग्रेस
01-Feb-2022 8:30 PM
एनजीटी के फैसलों के विरोध में कलेक्टर के गैर जिम्मेदाराना बयान पर भडक़ी कांग्रेस

आज करेगी कलेक्टोरेट का घेराव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर,1 फरवरी।
एनजीटी के फैसलों के विरोध में कलेक्टर के गैर जिम्मेदाराना बयान पर सरगुजा कांग्रेस भडक़ गई है। इसके विरोध में कांग्रेस के विभिन्न प्रकोष्ठ के लोग बुधवार को 11.30 बजे कलेक्टोरेट का घेराव करेंगे।

कांग्रेस ने समस्त ज़ोन प्रभारी, पदाधिकारीगण, जिला कांग्रेस कमेटी पदाधिकारीगण ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारीगण, कामगार कांग्रेस के पदाधिकारी, सदस्य, पार्षद, एल्डरमैन, पूर्व पार्षद ,पार्षद प्रत्याशी, महिला कांग्रेस, युवा कांग्रेस, एनएसयूआई, सेवादल, किसान कांग्रेस, अल्पसंख्यक विभाग, पिछड़ा प्रकोष्ठ, अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ अनुसुचित जनजाति प्रकोष्ठ, व्यापार प्रकोष्ठ, मीडिया विभाग, इंटक एवं सभी प्रकोष्ठ के सभी सदस्यों को उक्त कार्यक्रम में उपस्थित होने की अपील की है।


अन्य पोस्ट