सरगुजा

फतेहपुर के सरपंच के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव
01-Feb-2022 8:27 PM
फतेहपुर के सरपंच के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव

अम्बिकापुर,1 फरवरी। अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अम्बिकापुर प्रदीप कुमार साहू द्वारा आदेश जारी कर पंचायत राज अधिनियम की धारा 21 (2) में दिए गए शक्तियों का प्रयोग करते हुए तहसीलदार अम्बिकापुर भूषण सिंह मंडावी को जनपद पंचायत अम्बिकापुर के ग्राम पंचायत फतेहपुर के सरपंच सतेन्द्र पैंकरा के विरुद्ध लाए गए अविश्वास प्रस्ताव के लिए बुलाए गए सम्मिलन की अध्यक्षता हेतु पीठासीन अधिकारी नियुक्त किया गया है। इस ग्राम पंचायत में अविश्वास प्रस्ताव का सम्मिलन 9 फरवरी को पूर्वान्ह 11 बजे आयोजित किया जाएगा। अनुविभागीय अधिकारी ने ग्राम पंचायत के सचिव को आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।


अन्य पोस्ट