सरगुजा

भालू के हमले से बच्चे की मौत
01-Feb-2022 4:35 PM
भालू के हमले से बच्चे की मौत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर, 1 फरवरी ।
बलरामपुर जिले के वाड्रफनगर वन परिक्षेत्र अंतर्गत कैलाशपुर में शासकीय उद्यान के समीप मादा भालू के हमले से 5 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई।
रामकृष्ण श्यामले का बेटा संजय सिंह घर से मनरेगा के तहत शासकीय उद्यान में काम कर रही मां के पास मिलने जा रहा था। नर्सरी के समीप जैसे ही संजय पहुंचा, मादा भालू ने दो शावकों के साथ हमला कर दिया। जिससे बच्चे का सिर जख्मी हो गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई।

घटना सोमवार की सुबह लगभग 9 बजे की बताई जा रही है। राहगीरों ने देखा और शोरगुल किया तो मादा भालू वहां से जंगल की ओर भाग गई। सूचना पर वन विभाग अमला मौके पर पहुंचा और मौका मुआयना कर जांच में जुटी हुई है। परिजनों को तत्कालिक सहायता के रूप में 25 हजार नगद दिया गया। बच्चे की परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है और गांव में मातम पसर गया।


अन्य पोस्ट