सरगुजा
6 माह की बेटी को मामूली चोट
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रामानुजगंज, 31 जनवरी। आज शाम रामचंद्रपुर हाईस्कूल में शिक्षिका अपनी 6 माह के बेटी के साथ स्कूटी से रामानुजगंज वापस आ रही थी। इसी दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के समीप तेज रफ्तार कार से आमने-सामने टक्कर हो गई। इस घटना में महिला के पैर एवं हाथ में गंभीर चोट आई, वहीं 6 माह की बेटी को मामूली चोट आई। शिक्षिका का प्राथमिक इलाज कर बलरामपुर जिला चिकित्सालय भेज दिया गया।
सोमवार की शाम 5 बजे के करीब हाई स्कूल रामचंद्रपुर में पदस्थ शिक्षिका अंजली सिंह अपनी 6 माह के बेटी के साथ वापस रामानुजगंज आ रही थी। तभी रामानुजगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के समीप तेज रफ्तार कार जो विपरीत दिशा से आ रही थी, उससे टक्कर हो गई।
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि स्कूटी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई, वहीं कार भी करीब 20 फीट नीचे उतर गया। अंजली सिंह को पैर एवं हाथ में गंभीर चोट लगी, वहीं 6 माह की बेटी को भी मामूली चोट लगी। घटना के बाद बड़ी संख्या में आसपास के लोग एकत्रित हो गए एवं तत्काल अंजली सिंह को रामानुजगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया, जहां प्राथमिक इलाज कर बलरामपुर जिला चिकित्सालय के लिए भेज दिया गया।


