सरगुजा

नशा नाश की जड़-अग्रवाल
30-Jan-2022 8:02 PM
नशा नाश की जड़-अग्रवाल

गांवों में नशा मुक्ति जागरूकता अभियान चला

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
लखनपुर, 30 जनवरी।
सरगुजा के कलेक्टर डॉ. संजीव कुमार झा के निर्देशन में एवं सरगुजा जिला के उप संचालक समाज कल्याण विभाग के डी के राय के मार्गदर्शन में समाजसेवी संस्था छत्तीसगढ़ शबरी सेवा संस्थान लखनपुर जिला सरगुजा द्वारा आज महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर नशा मुक्ति संकल्प एवं शपथ दिवस अभियान के तहत सरगुजा जिला के विभिन्न गांवों में नशा मुक्ति जागरूकता कार्यक्रम अभियान चलाया गया।

30 जनवरी को महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर 15 बिस्तर एकीकृत नशामुक्ति केन्द्र केदारपुर अंबिकापुर जिला सरगुजा में नशा मुक्ति जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कमल अग्रवाल ने कहा कि नशा नाश की जड़ है। नशे से पूरा परिवार प्रभावित होता है। नशा से ही कई गंभीर बीमारी होती है, सभी बिमारियों का मूल कारण नशा ही है। हम सभी को अपने आसपास, परिवार, समाज, गांव को नशा मुक्त बनाने का संकल्प करना चाहिये।

इस अवसर पर अमित मिश्रा ने नशा त्यागने हेतु अपील की और कहा कि हमें अपने आसपास को नशा मुक्त करने का प्रयास करना चाहिए। हम देखते हैं कि आजकल प्राय: सभी गांवों के पान ठेले, दुकानों में छोटे छोटे बच्चे गुटका पाउच, तम्बाकू और सिगरेट लेते हुए दिख जाते हैं, इसको हम सभी ही मिलकर रोक सकते हंै।

समाजसेवी संस्था छत्तीसगढ़ शबरी सेवा संस्थान लखनपुर जिला सरगुजा द्वारा नशा मुक्त सरगुजा बनाने हेतु निरंतर कार्य पिछले 26 वर्षों से किया जा रहा है। कार्यक्रम के दौरान छत्तीसगढ़ शबरी सेवा संस्थान द्वारा प्रकाशित नशा मुक्ति पंम्पलेट का वितरण किया गया, जिसमें नशा से होने वाली बिमारियों के बारे में जानकारी प्रदान किया गया है। कार्यक्रम के दौरान नशा नहीं करने का संकल्प लिया गया और नशा न करने की शपथ और संकल्प लिया गया।

इस अवसर पर छत्तीसगढ़ शबरी सेवा संस्थान द्वारा नशा से होने वाली दुष्प्रभाव के बारे जानकारी दी गई। कार्यक्रम मे अमित मिश्रा, कमल अग्रवाल, अल्पना मिश्रा, अमित सिंह, राकेश पाण्डेय, बैदिक ठाकुर, आकाश साहू अंजु, देवन्ती साहू, सहित अनेक लोगों का सराहनीय योगदान रहा। यह जानकारी छत्तीसगढ़ शबरी सेवा संस्थान के सचिव सुरेन्द्र साहू ने जारी विज्ञप्ति में दी है।


अन्य पोस्ट