सरगुजा

युकां ने बापू को दी श्रद्धांजलि
30-Jan-2022 7:56 PM
युकां ने बापू को दी श्रद्धांजलि

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर,30 जनवरी।
युवा कांग्रेस प्रदेश सचिव अंबिकापुर नगर निगम पार्षद दीपक मिश्रा के नेतृत्व में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर शहीद स्मारक अंबिकापुर में बापू की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई।

इस अवसर पर दीपक मिश्रा ने कहा कि देश पर प्राण न्यौछावर करने वाले वीर बलिदानियों का ऋण कभी नहीं चुकाया जा सकता। गांधी जी ने पूरी दुनिया को दिखाया कि सत्य और अहिंसा के मार्ग पर डटे रहकर किस तरह बड़ा लक्ष्य हासिल किया जाता है। बापू ने भारतीय समाज की बुनियाद को समझा और अंतिम व्यक्ति तक चिंता की। राज्य सरकार भी गांधी जी के दिखाए गए मार्ग पर चलते हुए काम कर रही है। सशक्त इरादों के साथ आगे बढऩे के लिए बापू के विचार मूल्य हमें सदा प्रेरित करते रहेंगे।

इस अवसर पर जिला सेवा दल के महामंत्री परवेज आलम गांधी इस्तियाक खान, आलोक यादव, अफसर अली, मोनू सिंह, नदीम फिऱदौसी, इनायत अली, अनुभव सिंह, सूरज सिंह, गोल्डन, हबीब, पवन मिश्रा, अख्तर हुसैन, फारूक अंसारी, आशीष सिंह, सद्दाम अंसारी एवं सम्मानित कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट