सरगुजा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
उदयपुर, 30 जनवरी। अंबिकापुर कैश लेने जा रही सीएमएस कंपनी की वाहन शनिवार रात को डुमरडीह मोड़ के पास पलट गई। हादसे में वाहन में सवार चालक समेत 5 लोग घायल हुए हैं।
शनिवार की रात 2 से 2.30 के बीच रायपुर की ओर से आ रही सीएमएस कंपनी की वाहन जो कि अंबिकापुर कैश लेने जा रही थी, थाना उदयपुर के ग्राम डुमरडीह मोड़ के समीप दुर्घटनाग्रस्त हो गई।
बताया जाता है कि दुर्घटना का कारण अम्बिकापुर की ओर से आ रही ट्रकों में ओवरटेक के लिए मची हुई होड़ रही। सामने से आ रही ट्रकों की रफ्तार को देखकर चालक ने वाहन को सडक़ से नीचे उतारना बेहतर समझा, परन्तु वाहन अनियंत्रित होकर पलट गई।
घटना की सूचना मिलने पर उदयपुर पुलिस की टीम 112 के साथ मौके पर पहुंची और सभी लोगों को गाड़ी से बाहर निकलवा कर उन्हें सीएचसी उदयपुर में दाखिल कराया। वाहन के पलटने से वाहन में सवार लोगों को हल्की चोटें आई हैं। वाहन में योगेंद्र सिन्हा, जितेंद्र शुक्ला, हेमराज दुबे, आलोक कुमार सोनी एवं चालक कन्हैया पांडे सवार थे।
सभी को 112 और उदयपुर पुलिस के माध्यम से रात 2.30 बजे करीब सीएचसी उदयपुर उपचार हेतु दाखिल कराया गया प्राथमिक उपचार के बाद घायल एवं अन्य लोग सुबह 6 बजे करीब अंबिकापुर की ओर रवाना हो गए। दुर्घटनाग्रस्त वाहन को शनिवार की देर शाम तक नहीं उठाया गया था।


