सरगुजा
मोटरसाइकिल के उड़े परखच्चे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर, 30 जनवरी। अम्बिकापुर-प्रतापपुर मार्ग पर खडग़ांव चौकी क्षेत्र में शनिवार शाम धरमपुर से पहले बाइक सवार दो युवकों की लाश मिलने से सनसनी फैल गई। घटनास्थल पर मोटरसाइकिल के बुरी तरह क्षतिग्रस्त होने से अंदेशा जताया जा रहा है कि सडक़ हादसे में दोनों युवकों की मौत हुई है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। मृतक दोनों युवक केरता भगतपारा के रहने वाले हंै।
सूरजपुर जिला के खडग़ांव चौकी क्षेत्र के धरमपुर के समीप शनिवार शाम करीब 6.30 बजे बाइक सवार दो युवकों की लाश मिली। मौके पर मोटरसाइकिल क्षतिग्रस्त हालत में मिला। आसपास के ग्रामीणों व राहगीरों ने घटना की सूचना खडग़ांव पुलिस को दी।
सूचना पर खडग़ांव चौकी प्रभारी सीपी तिवारी पुलिस स्टॉफ के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। सडक़ पर पड़े दोनों युवकों के शव को सडक़ किनारे करवा बाइक नंबर के आधार पर पतासाजी की गई तो बाइक केरता के भगतपारा होना पाया गया। पुलिस ने घटना की सूचना मृतक युवक के परिजनों को दी। सूचना पर मौके पर पहुंचे परिजनों ने शिनाख्त की। मृतक युवकों में कमल पिता मोहरलाल व भारत आयाम पिता साधन गोंड है। सडक़ हादसे में दोनों की मौत के बाद परिवार में मातम पसर गया है।
आशंका जताई जा रही है कि केरता में शुगर फैक्ट्री है, जहां प्रतिदिन दर्जनों ट्रैक्टर गन्ना लेकर आते हैं, इन्हीं वाहनों से दुर्घटना हुई होगी।


