सरगुजा

विनोद बने अंबिकापुर राइस मिल एसो. के अध्यक्ष
16-Jan-2022 8:02 PM
विनोद बने अंबिकापुर राइस मिल एसो. के अध्यक्ष

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर,16 जनवरी।
रविवार को अंबिकापुर राइस मिल एसोसिएशन का चुनाव संपन्न हुआ, जिसमें सर्वसम्मति से विनोद अग्रवाल को अध्यक्ष मनोनीत किया गया है।

संरक्षक जगदीश केडिया एवं गणेश अग्रवाल को चुना गया है, जिसमें गणेश अग्रवाल, जगदीश केडिय़ा, मुकेश मित्तल, जय शंकर साहू, समीर अग्रवाल, सतीश अग्रवाल, अंकुर अग्रवाल, सुनीत अग्रवाल, मुकेश अग्रवाल, प्रहलाद अग्रवाल एवं अन्य राइस मिल की सहमति एवं उपस्थिति थी। इन सभी की सहमति एवं उपस्थिति से अन्नपूर्णा राइस मिल परिसर में चुनाव किया गया।


अन्य पोस्ट