सरगुजा
एनसीसी कैडेटों ने हॉकी स्टेडियम में सुनी लोकवाणी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर,9 जनवरी। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपनी मासिक रेडियो वार्ता लोकवाणी की 25वीं कड़ी में अम्बिकापुर के रंजीत सिंह के द्वारा नौसेना अकादमी के रोबोटिक्स कोर्स में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने की सराहना की। उन्होंने कहा कि रंजन सिंह ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया तथा वर्ग में ओवर ऑल टॉपर बने, जिसके लिए उन्हें राष्ट्रपति स्वर्ण पदक से नवाजा गया है। लोकवाणी को रविवार को पीजी कॉलेज ग्राउंड स्थित हाँकी स्टेडिम में अभ्यास करने आये एनसीसी के कैडेटों ने सुनी। इस कड़ी में मुख्यमंत्री ने ‘युवा सपने और छत्तीसगढ़‘ विषय पर प्रदेशवासियों से चर्चा की।
लोकवाणी सुनने के पश्चात युवाओं ने मुख्यमंत्री द्वारा प्रदेश के युवाओं के लिये किये जा रहे कार्यो तथा योजनाओं की विस्तृत जानकारी प्रदान करने पर उन्हें धन्यवाद देते हुए युवाओं के लिए लाभदायक बताया। इस दौरान सुश्री फिलिसिता, मीना, जुगेश्वरी, सीमा, अर्चना, रिंकी, संदीप, विक्की, ओमप्रकाश, शिवकुमार, आशीष, खगेश्वर, सूरज, अजय, गुड्डा, प्रकाश, जितेन्द्र, मनोज, शुभम, रामप्रकाश उपस्थित रहे।


