सरगुजा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर,9 जनवरी। संस्कृति, लोगों का आर्थिक उन्नयन, संस्कृति का सम्मान व सामाजिक सुरक्षा की आधारशिला पर हिंदुत्व विकास फाउंडेशन की नींव रखी गई थी, जो वर्तमान में हिंदुस्तान के 8 से 10 प्रदेश में एक्टिव है। इसके साथ-साथ भारत के नीति आयोग द्वारा भी रजिस्टर्ड है। उक्त जानकारी रविवार को एक प्रेसवार्ता के दौरान इंटरनेशनल इंडस्ट्रियल मैनेजमेंट कंसलटेंट अमित सिन्हा ने दी।
वर्तमान में अफ्रीका के इथियोपिया में रहकर अफ्रीकी देशों व हिंदुस्तान के बीच चेंबर ऑफ कॉमर्स के फाउंडर श्री सिन्हा ने कहा कि वह सरगुजा जिले में अपनी टीम के साथ पहुंचे हुए हैं। उनका मकसद यह है कि सरगुजा के युवाओं को हिंदुत्व विकास फाउंडेशन के माध्यम से जोड़ सकें, ताकि यहां के युवा भी सामाजिक काम कर सके। समाज के उत्थान में लोगों को प्रोत्साहित कर सके। इसके साथ-साथ कल्चरल एक्टिविटी भी कर सके। इस फाउंडेशन से जोडऩे का मकसद यही है कि यहां के लोगों को इंडस्ट्रीज इंटरनल बनाने की प्रेरणा को प्रोत्साहित कर सके।
उन्होंने कहा कि यहां के युवा इंटरनेशनल रिक्रूटमेंट में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी जॉब अपॉर्चुनिटी को भी साध सकते हैं। हमारी एनजीओ हिंदुत्व विकास फाउंडेशन इंटरनेशनली कनेक्टेड है। अफ्रीका के 54 देशों के अलावा अन्य देशों में भी हमारे लोग हैं जो इंडस्ट्रीज से कनेक्टेड है। इनका मकसद इन्वेस्टमेंट को प्रमोट करना है जिससे युवाओं को लाभ के दृष्टिकोण से जॉब उपलब्ध होगा।
श्री सिन्हा ने बताया कि जो लोग बेरोजगार हैं, उन्हें मैं मैसेज देना चाहता हूं कि वे लोग हमारी वेबसाइट के साथ-साथ गूगल लिंक पर भी हमसे जुड़ सकते हैं। इसके साथ-साथ सरगुजा में भी हिंदुत्व विकास फाउंडेशन का कार्यालय खोला जाएगा, जिससे लोग और सुविधाजनक तरीके से हम से जुड़ सकेंगे।


