सरगुजा

आयुर्वेदिक व जागरूकता स्वास्थ्य शिविर, 356 का इलाज कर दवा वितरित
08-Jan-2022 8:07 PM
आयुर्वेदिक व जागरूकता स्वास्थ्य शिविर, 356 का इलाज कर दवा वितरित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
लखनपुर,8 जनवरी।
छत्तीसगढ़ शासन एवं संचालक आयुष रायपुर के निर्देशन व जिला आयुर्वेदिक अधिकारी के मार्गदर्शन में लखनपुर विकासखंड के आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र ग्राम अरगोती में 7 जनवरी दिन शुक्रवार की सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक द्वितीय विकास खंड स्तरीय आयुर्वेदिक एवं जागरूकता स्वास्थ शिविर का आयोजन किया गया।

इस शिविर में मुख्य अतिथि के रुप में जनपद उपाध्यक्ष अमित सिंह देव, विशिष्ट अतिथि के रूप में शैलेश पांडे,अशफाक खान,राम सुजान द्विवेदी, मकसूद हुसैन मौजूद रहे।

मुख्य अतिथि जनपद उपाध्यक्ष अमित सिंह देव के द्वारा धन्वंतरी पूजन कर शिविर प्रारंभ किया गया। आयुर्वेदिक एवं जागरूकता स्वास्थ शिविर में आए ग्रामीणों से मुख्य अतिथि जनपद उपाध्यक्ष अमित सिंहदेव मुखातिब होकर कोविड नियमो का पालन करते हुए घर से बाहर निकलने पर मास्क का प्रयोग किए जाने तथा सेनीटाइजर का प्रयोग कर समय-समय पर हाथ धोने सामाजिक दूरी का पालन करने अपने आसपास साफ-सफाई रखने समझाइश दीया तथा कोरोना का टीका लगवाए जाने ग्रामीणों को प्रेरित भी किया।

डॉक्टरों के द्वारा क्षेत्र से आए 356 रोगियों का बीपी शुगर हिमोग्लोबिन सर्दी,खांसी,मलेरिया,मौसमी बीमारियों सहित अन्य रोगों का जांच सहउपचार उपरांत निशुल्क दवा का वितरण किया गया है। साथ ही आयुर्वेदिक चिकित्सकों के द्वारा आयुर्वेद के संबंध में रोग से बचने के बारे में विस्तृत जानकारी ग्रामीणों को दी गई।

इस दौरान शिविर प्रभारी डॉ. यूके साहू आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारी डॉ. लंकेश्वर सिंह डॉ. रेखा कुमारी, डॉ. धनंजय पटेल, डॉ. अरुण टोप्पो, सहायक आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारी डॉ. आर के शुक्ला, डॉ. देवेंद्र पांडेय, फार्मासिस्ट आयुर्वेदिक अनूप तिर्की, ममता लकड़ा, राम नारायण साहू, फार्मासिस्ट सुरेंद्र साहू, आरएमए देवेंद्र सिंह, औषधि सेवक राम कृष्ण मरावी, सुरेंद्र कुजूर, उमेश सारथी, शिव रात्र, अरगोती सरपंच पति मन बहाल मितानिन दीदी सहित स्वास्थ्य अमला की टीम मौजूद रही।


अन्य पोस्ट