सरगुजा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर, 8 जनवरी। सरगुजा जिले में कुछ निजी शैक्षणिक संस्थानों में कोरोना गाइड लाइन का पालन करने और कोरोना के बढ़ते मामले को दृष्टिगत रखते हुए ऑनलाइन कक्षा प्रारंभ करने हेतु भाजपा युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष ने सरगुजा कलेक्टर के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन प्रेषित किया है।
ज्ञापन में बताया कि एक निजी स्कूल में 2 दिन पूर्व 9वीं-11वीं के एक-एक छात्र 5वीं कक्षा की शिक्षिका और हॉस्टल के कुछ बच्चों के पॉजिटिव आने के बाद कक्षा के अन्य बच्चों व शिक्षिकों का नियमानुसार न तो टेस्ट हुआ, न ही संख्या कम करने एवं गाइडलाइन पालन का निर्देश जारी हुआ। कई निजी विद्यालयों में शासन का नया टाइम टेबल एक सप्ताह बाद लागू किया गया। डीईओ के निर्देश के बाद भी वार्षिक शुल्क, ट्यूशन फीस के साथ बाध्यकारी व भय दिखाकर वसूली की जा रही है। निर्धारित अधिकतम संख्या के डेढ़ गुना उपस्थिति में कोरोना गाइड लाइन का पालन करना.संभव नहीं दिख रहा है।
आपसे आग्रह है कि उक्त सभी विषयों को ध्यान में रखकर उचित कार्रवाई करने तथा ऑनलाइन कक्षा प्रारंभ करने का आदेश जारी करने की कृपा करें।


