सरगुजा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर, 8 जनवरी। भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष ललन प्रताप सिंह के निर्देश पर भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रतिनिधिमंडल ने लुंड्रा के कुंदीकला गांव में पीडि़त परिवार से मिलकर उनको हर सहयोग करने की बात कही।
इस घटना की घोर निंदा करते हुए जिला के महामंत्री संजीव वर्मा ने कहा कि जिस जिले में 2 कैबिनेट मंत्री हैं, उस जिले की कानून व्यवस्था एवं वहां की जनता कितनी सुरक्षित है, बहुत सोचने वाला और चिंतनीय विषय है। किसी एक विशेष समुदाय के हौसले इतने बुलंद हो चुके हैं कि घर में घुसकर घर की महिलाओं को मारा जा रहा है तथा पुलिस के द्वारा सरकार के दबाव में केवल नाम मात्र की कार्रवाई की जा रही है।
इस अवसर पर भाजयुमो के नगर के अध्यक्ष निशांत सिंह शोलु ने कहा, यदि जिले में इसी प्रकार की स्थिति बनी रहेगी तो आने वाले समय में उनका प्रतिकार करने के लिए तैयार रहना होगा और यह वह स्थिति होगी, जिसका सामना शासन-प्रशासन के लिए भी कठिन होगा।
इस अवसर पर नगर मंत्री अभिषेक तिवारी, हिमांशु सिंह, रमेश मिश्रा एवं कुंदीकला के पीडि़त परिवार एवं नागरिक उपस्थित रहे।


