सरगुजा

बढ़ते संक्रमण को देखते शैक्षणिक संस्थाएं बंद करने कलेक्टर को ज्ञापन
07-Jan-2022 7:42 PM
बढ़ते संक्रमण को देखते शैक्षणिक संस्थाएं बंद करने कलेक्टर को ज्ञापन

अम्बिकापुर,7 जनवरी। कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए जिले के समस्त शैक्षणिक संस्थाएं को तत्काल बंद करने ब्लॉक कांग्रेस कमेटी नगर अंबिकापुर के उपाध्यक्ष शिवेश सिंह ने सरगुजा कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है।

ज्ञापन में बताया गया कि जिस प्रकार कोरोना वायरस दिन प्रतिदिन अपना पैर फैला रहा है और शहर में भी प्रतिदिन कोरोना के मरीज बढ़ते ही जा रहे हैं। स्कूल-कॉलेज व समस्त शैक्षिक संस्थाएं जहां पर हर रोज हजारों की संख्या में छात्र-छात्राओं की उपस्थिति दर्ज हो रही है, वहां कोरोना वायरस को और गति मिलने की आशंका है। जैसा कि कुछ दिन पूर्व एक आदेश जारी हुआ है, जिसमें 200 से अधिक की संख्या में उपस्थित होने पर कार्रवाई करने की बात कही गई है, वहीं स्कूल व कॉलेज में प्रतिदिन हजारों की संख्या में स्कूल छात्र-छात्राएं उपस्थित हो रहे हैं, ऐसे में संक्रमण के प्रसार की संख्या काफी व्यापक हो सकती है, जिसको ध्यान में रखते हुए आपके तरफ से उचित व कठोर कदम उठाने का समय आ गया है। उक्त बातों पर गंभीरता से विचार करते हुए तत्काल जिले के समस्त शैक्षणिक संस्थाएं को बंद करने का आदेश जारी करने का कृपा करें।


अन्य पोस्ट