सरगुजा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर, 7 जनवरी। सरगुजा जिला के लुण्ड्रा थाना अंतर्गत कुंदीकला में नववर्ष के दिन पिकनिक मनाने के दौरान कुछ लडक़ों से हुए मामूली विवाद के बाद ग्राम आरा के 1 दर्जन से अधिक लोगों द्वारा पंचायत सचिव के घर घुसकर परिवारजनों के साथ मारपीट के मामले में पुलिस ने 13 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी जिन वाहनों से आए थे, उन्हें भी पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है।
जानकारी के अनुसार नववर्ष पर ग्राम आरा के कुछ लडक़े पिकनिक मनाने ग्राम कुन्दीकला आये हुए थे। वहां उनका कुन्दीकला के युवक इन्द्रजीत, प्रमोद, इत्यादि से मामूली बात लेकर झगड़ा विवाद हुआ। जिसके उपरांत आरा गांव से लगभग 10-15 लोग मोटर सायकल एवं बोलेरो में भरकर आये और सभी एकराय होकर बिरेन्द्र यादव के घर अंदर घुसकर एवं उसके परिवारजनों के साथ मारपीट किये, जिससे बिरेन्द्र एवं उसके परिजनों को चोटें आयी। घटना तकरीबन शाम 6.30 बजे की है।
घटना की सूचना मिलते ही तत्काल थाना लुण्ड्रा की पेट्रोलिंग पार्टी प्रधान आरक्षक कृष्णा सिंह के हमराह मिनटों में घटना स्थल पहुंच गयी एवं दोनों पक्षों को शांत कराते हुए झगड़ा विवाद को अत्यधिक बढऩे से रोका था। मामले में पुलिस ने अपराध तो दर्ज कर लिया था, परंतु आरोपियों के गिरफ्तार नहीं होने और धारा कम लगाने से आक्रोशित ग्रामीणों ने लुण्ड्रा थाने का घेराव भी किया था। पुलिस ने धारा 147,294,323,506,452 भादवि ग्राम आरा के 6 नामजद आरोपियों अन्य के विरूद्ध दर्ज कर विवेचना में लिया गया।
मामला कायमी के महज चंद घंटों अंदर सभी नामजद आरोपियों को प्रभारी निरीक्षक दिलबाग सिंह नेतृत्व में गिरफ्तार कर मामला गैरजमानतीय होने कारण न्यायालय के समक्ष न्यायिक रिमाण्ड हेतु प्रस्तुत किया गया। इसके अतिरिक्त अन्य 7 आरोपी जो नामजद नहीं थे, उन्हें भी आज दिनांक को हिरासत में ले लिया गया है। प्रार्थी पक्ष द्वारा उनकी शिनाख्तगी की कार्यवाही कार्यपालिक के समक्ष करवाया गया है। जिस पर प्रार्थी पक्ष के द्वारा सभी को आरोपी के रूप में पहचान करने पर आज गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष रिमाण्ड हेतु पेश किया गया है।
प्रकरण में अब तक कुल 13 आरोपियों की गिरफ्तारी की जा चुकी है. इसके अतिरिक्त घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल एवं बोलेरो वाहन की भी जब्ती की जा चुकी है।


