सरगुजा

14 गांवों के जरूरतमंदों को बांटे कंबल
06-Jan-2022 7:51 PM
14 गांवों के जरूरतमंदों को बांटे कंबल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर,6 जनवरी।
कड़ाके की ठंड से बचाव के लिए उदयपुर विकासखंड के 14 ग्रामों में 800 से ज्यादा कम्बल गरीबों, जरुरतमंदों तथा वृद्धजनों को वितरित किया गया। राजस्थान राज्य विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड  के सहयोग से अदाणी फाउंडेशन द्वारा जनार्दनपुर, बासेन, सैदु , परोगिया, घटबर्रा, साल्हि फत्तेपुर, सुस्कम, तारा, चखेरी, गुमगा, शिवनगर परसा और हरीहरपुर गांव में कम्बल वितरित किये गए ।

उल्लेखनीय है कि 30 दिसंबर 2021 से शुरू इस कार्यक्रम में अदाणी फाउंडेशन की टीम के साथ सभी गांव के पंच, सरपंच द्वारा अपने स्थानीय वृद्धजनों और जरूरतमंदों को बीच कम्बल वितरित करवाया गया।

ग्राम तारा में आयोजित कम्बल वितरण के कार्यक्रम में उपस्थित सरपंच सदान भगत ने इस कंपकंपाती ठण्ड में आरआरवीयूएनएल और अदाणी फाउंडेशन द्वारा गरीबों और जरुरतमंदों के बीच कम्बल वितरण कार्यक्रम को काफी राहत देने वाला बताते हुए धन्यवाद दिया।

 जनार्दनपुर के कार्यक्रम में सरपंच मीना ऊर्रे ने कहा कि इन दिनों हमारे गांव में कड़ाके की ठंड पड़ रही है और आज हमारे ग्राम के गरीबों तथा वृद्धजनों को जो कम्बल प्रदान किया गया है, उनसे उन्हें काफी राहत मिलेगी। इसके लिए हम सभी ग्रामवासी, आरआरवीयूएनएल और अदाणी फाउंडेशन को धन्यवाद देते हैं जबकि ग्राम परसा में आयोजित कम्बल वितरण कार्यक्रम में सरपंच झल्लूराम ने अदाणी फाउंडेशन को उनके ग्राम विकास कार्यों की सराहना करते हुए कम्बल वितरण कार्यक्रम को जरुरतमंदों के लिए बड़ी मददगार बताया।

कार्यक्रम के अंत में, उपस्थित अदाणी इंटरप्राइजेज के गौरव जैन ने कहा कि अदाणी समूह अपने आसपास के ग्रामों में गुणवत्तायुक्त शिक्षा, स्वास्थ, आजीविका संवर्धन और ग्राम विकास के विभिन्न कार्य आरआरवीयूएनएल के सहयोग से कर रही है। पिछले एक हफ़्ते से हमारी और अदाणी फाउंडेशन की टीम सभी 14 ग्रामों में 800 से ज्यादा कम्बल का वितरण करने में सफल हुई है। इसके लिए उन्होंने सभी को बधाई दी। साथ ही कार्यक्रम में मदद के लिए प्रशासन और सभी ग्रामों के सरपंचों को भी धन्यवाद दिया।

सरगुजा संभाग में इन दिनों जबर्दस्त शीतलहर जारी है। करीब एक सप्ताह तक चले इस मुहिम का मुख्य उद्देश्य आसपास के गांवों के वृद्ध, असहाय और जरूरतमंदों लोगों को ठंड से राहत दिलाने हेतु कम्बल वितरण का था। इसमें जिला प्रशासन के अपर कलेक्टर, जिला पंचायत सीईओ, अनुविभागीय अधिकारी और तहसीलदार स्तर के अधिकारियों ने भी शिरकत की, वहीं अदाणी इंटरप्राइजेज के भी उच्च अधिकारियों ने भी इस नेक कार्य में अपना अहम योगदान दिया और ठंड से बचाव के लिए अपने हाथों वृद्ध और जरूरतमंद ग्रामीणों को कम्बल वितरित किये।


अन्य पोस्ट