सरगुजा

जीएसटी दर में वृद्धि का विरोध, फुटवियर संचालकों ने बंद रखी दुकानें
05-Jan-2022 8:14 PM
जीएसटी दर में वृद्धि का विरोध, फुटवियर संचालकों ने बंद रखी दुकानें

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर, 5 जनवरी।
केंद्र सरकार द्वारा फुटवियर्स के कारोबार में जीएसटी दर को 5 से बढ़ाकर 12 प्रतिशत कर दिए जाने के विरोध में आज सरगुजा के सभी फुटवियर संस्थान बंद रहे। फुटवियर संचालकों ने जीएसटी दर को घटाकर पहले की तरह 5 प्रतिशत करने की मांग की। एक दिन दुकान बंद रहने से थोक एवं फुटकर दुकान संचालकों को लगभग 40 लाखों रुपए का नुकसान हुआ है।

अपनी-अपनी दुकान बंद कर विरोध जता रहे भारत बूट हाउस के संचालक जगदीप सिंह छाबड़ा ने बताया कि हमारे कारोबार में 12 प्रतिशत जीएसटी लगा दिया गया है, जो सभी व्यापारियों के लिए परेशानी का कारण बन गया है। एक रुपए की चीज हो या फिर 100 रुपए की चीज, सभी पर 12 प्रतिशत जीएसटी लगा दिया गया है। इससे हमारा कारोबार काफी प्रभावित होगा। जीएसटी दर बढऩे से दुकान संचालक ही नहीं बल्कि उपभोक्ता भी प्रभावित होंगे। फिलहाल कोरोना की तीसरी लहर तेजी से बढ़ रही है। ऐसे में आर्थिक भार हम पर और उपभोक्ताओं पर पड़ेगा। जिस प्रकार से कपड़ों पर लगाए गए जीएसटी दर को खत्म किया गया, उसी प्रकार फुटवियर में भी लगाई गई जीएसटी दर को घटाकर 5 प्रतिशत किया जाए।

जैन फुटवियर के संचालक राकेश जैन ने कहा कि जीएसटी दर बढऩे के विरोध में आज हम सभी ने अपनी दुकानें बंद रखी हैं। आगे भी अगर जीएसटी दर कम नहीं किया जाता है तो हमारा विरोध होता रहेगा। जीएसटी दर बढ़ाए जाने से सीधा सीधा असर हमारे कारोबार पर पड़ेगा। इसके साथ-साथ आम नागरिकों पर भी इसका बोझ बढ़ेगा। सभी दुकान संचालकों ने जीएसटी दर को कम करने की मांग की है।  इस दौरान फुटवियर संचालक विनय गुप्ता ,आकाश गुप्ता, आबिद अली, रॉबिन अग्रवाल ,हिमांशु जैन, मनीष अग्रवाल, हैदर अली, मनीष गुप्ता, पुनीत अग्रवाल सहित अन्य मौजूद थे।


अन्य पोस्ट