सरगुजा
सीसी सडक़ भी बह गया, आवागमन बाधित
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
लखनपुर, 5 जनवरी। अलगा बांध की नहर में बड़ा छेद होने से इसका पानी खेतों में जा रहा है, जिससे दर्जनों किसानों के खेतों में जलभराव होने से रबी फसल लगाने से वंचित है। मामला सरगुजा जिले के लखनपुर विकासखंड का है।
किसानों का आरोप है कि सिंचाई विभाग के द्वारा 2 वर्ष पूर्व ग्राम बेलदगी अलगा बांध से ग्राम कोसंगा, लखनपुर भरतपुर गोरता गणेशपुर तक नहर का निर्माण कार्य कराया गया था। आज भी नहर निर्माण अधूरा है, वहीं नहर में कई जगह दरारें पड़ चुकी है।
जानकारी के मुताबिक कोसंगा से होकर गुजरी नहर में बड़ा छेद होने से सीसी सडक़ बह गया तो वहीं नहर का पानी खेतों में भरने से रबी की फसल लगाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
सीसी सडक़ बह जाने से आवागमन पूरी तरह बाधित हो चुका है। जबकि क्षेत्र के किसानों के घर तक पानी पहुँच गया है। ग्रामीणों ने इसकी जानकारी विभाग को दी है परंतु अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है।
कोसंगा लोचन सिंह, महेश सिंह, घूर साय, अशोक, फेकू, राम प्रशाद, राजनाथ, जगेस्व्र ,जयपाल, सतपाल, राम बाई, आनंद, नार सिंह, अमृत, चितरंजन, माइको बाई, सच्चा राम सहित अन्य किसानों ने आरोप लगाते हुए कहा कि सिंचाई विभाग की लापरवाही का खामियाजा हम किसानों को भुगतना पड़ रहा है। पूर्व में नहर में छोटा छेद हुआ था, जांच करने आए सिंचाई विभाग के अधिकारियों को इसकी जानकारी दी गई थी, परंतु अधिकारियों के द्वारा मरम्मत के नाम पर खानापूर्ति किया गया था। जिसके बाद यह छेद बड़ा हो गया और नहर का पानी खेतों में जाने से धान की फसल भी खराब हो चुकी थी।




