सरगुजा

कोरोना केस बढ़ रहे, मीना बाजार तत्काल बंद हो-विनोद हर्ष
04-Jan-2022 9:11 PM
कोरोना केस बढ़ रहे, मीना बाजार तत्काल बंद हो-विनोद हर्ष

अंबिकापुर, 4 जनवरी। सरगुजा सहित पूरे छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है। गत वर्ष की भांति संक्रमण अपने भयावह स्वरूप में वापसी कर रहा है। भाजपा जिला उपाध्यक्ष विनोद हर्ष ने अंबिकापुर नगर निगम द्वारा कला केंद्र मैदान में ठेके पर संचालित मीना बाजार को तत्काल बंद करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि मीना बाजार में कोविड-19 नियमों का पालन नहीं किया जा रहा है। 95 प्रतिशत से अधिक लोग बिना मास्क के मीना बाजार में घूमते हुए दिख रहे हैं। जिले भर से यहां आम जनता का आना-जाना बना रहता है, जिसके कारण संक्रमण का नगर निगम सीमा से बाहर निकलकर गांव-गांव तक फैलने का खतरा बना हुआ है, इसके परिणाम कुछ दिनों से देखने में भी आ रहे हैं।

कोरोना शहरी क्षेत्र से बाहर अन्य विकासखंडों में भी अपने पैर पसार चुका है, इसलिए विगत वर्ष जैसी स्थितियां निर्मित न हो। शासन प्रशासन को संज्ञान स्वत: संज्ञान लेते हुए तत्काल मीना बाजार सहित ऐसे सभी कार्यक्रमों पर प्रतिबंध लगाने की तत्काल पहल करनी चाहिए, जिनसे संक्रमण फैलने का खतरा हो।

 


अन्य पोस्ट