सरगुजा
लखनपुर, 4 जनवरी। सूचना के अधिकार अधिनियम के तहत जानकारी प्राप्त करने आवेदक सहित लहपटरा के ग्रामीण लखनपुर जनपद कार्यालय पहुंचे, जहां उन्हें जानकारी उपलब्ध नहीं कराए जाने के बाद ग्रामीणों के द्वारा जमकर नारेबाजी की गई। जानकारी प्राप्त किए बिना आवेदकों सहित ग्रामीणों को बैरंग लौटना पड़ा।
जानकारी के मुताबिक ग्राम लहपटरा निवासी रामकृपाल, बालचन्द के द्वारा लहपटरा में विभिन्न निर्माण कार्य सहित मूलभूत व 15वें वित्त आयोग के संबंध में सूचना के अधिकार अधिनियम के तहत जन सूचना अधिकारी रूप देव गुप्ता के समक्ष आवेदन प्रस्तुत कर जानकारी मांगी गई थी। परंतु जन सूचना अधिकारी के द्वारा अब तक आवेदकों को जानकारी उपलब्ध नहीं कराई गई है।
आवेदकों के द्वारा लखनपुर जनपद कार्यालय में उक्त संबंध में आवेदन प्रस्तुत किया गया जहां पर 4 महीने बीत जाने तथा लगभग 9500 रुपए का शुल्क जमा करने के बावजूद आवेदकों को अब तक सूचना के अधिकार अधिनियम के तहत जानकारी उपलब्ध नहीं कराई गई है जिससे आवेदकों सहित ग्रामीणों में रोष व्याप्त है।
आवेदकों सहित ग्रामीणों का कहना है कि अगर सूचना के अधिकार अधिनियम के तहत जानकारी उपलब्ध नहीं कराई जाती है तो आने वाले समय में उग्र आंदोलन किया जाएगा।


