सरगुजा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर, 4 जनवरी। ठाकुरपुर प्रीमियम लीग 2021-22 क्रिकेट टूर्नामेंट का समापन भटगांव विधायक व संसदीय सचिव पारसनाथ राजवाड़े के मुख्य आतिथ्य और गया राजवाड़े पूर्व सरपंच बत्रा, लालजी राजवाड़े, विनय गुप्ता ब्लॉक प्रवक्ता लटोरी, आर डी एस चौहान महामंत्री ब्लॉक कांग्रेस कमेटी शहर, डॉ. अर्पण सिंह के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ।
बिनकरा और ठाकुरपुर के मध्य फाइनल मुकाबला खेला गया, जिसमें रोमांचक मुकाबले में ठाकुरपूर की टीम ने विजेता का खिताब जीता। इस अवसर पर मुख्य अतिथि द्वारा खिलाडिय़ों को प्रतीक चिन्ह और नगद राशि देकर सम्मानित किया गया।
जिला पंचायत सदस्य राकेश गुप्ता की ओर से 10,000 और डॉ. अर्पण सिंह की ओर से 5000 रु. की सहायतार्थ राशि प्रदान की गई। मुख्य अतिथि द्वारा ग्राम के विकास के लिए मुख्य रूप से सडक़ की घोषणा की।
इस अवसर पर मुख्य रूप से दीपक चक्रवर्ती, दशरथ यादव, छतर सिंह, अहिबरन ग्राम के सरपंच हीरा सिंह, आमगांव सरपंच दाऊद, विशुनपुर सरपंच गोपाल, बिगन राम उपसरपंच ठाकुरपुर, एलियाजर कुमार के साथ-साथ आयोजन समिति के प्रमुख विकास मनीष संजू दीपक यादव सुभाष चौहान व ग्रामवासी उपस्थित थे।


