सरगुजा

सीसीटीवी पर फिर कैद हुई सडक़ पर कचरा फेंकते तस्वीर, 500 रु. जुर्माना
03-Jan-2022 9:10 PM
सीसीटीवी पर फिर कैद हुई सडक़ पर कचरा फेंकते तस्वीर, 500 रु. जुर्माना

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर, 3 जनवरी।
सीसीटीवी पर एक व्यक्ति की फिर सडक़ पर कचरा फेंकते तस्वीर कैद हुई, जिसके बाद उस पर 500 रु. जुर्माना लगाया गया है।

नगर निगम के लाखों लोग जहां अंबिकापुर नगर निगम को स्वच्छता में नंबर 1 बनाने के लिए दिलो जान से स्वच्छता में स्वच्छता दीदियों और नगर निगम प्रशासन का हाथ बंटा रहे हैं, वहीं अंबिकापुर के कुछ ऐसे भी नागरिक हैं, जो गंदगी फैलाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं।

ऐसे लोगों को लगातार निगम के द्वारा समझाइश दी जा रही है जरूरत पडऩे पर चालान भी काटा जा रहा है पर इसके बावजूद भी चंद लोग अपनी आदत सुधारने का नाम ही नहीं ले रहे हंै। ऐसी ही एक गौरवशाली अनोखी प्रतिभा के धनी सदर रोड निवासी गौरीशंकर दीनदयाल हैं, जिन्हें आए दिन नगर निगम के द्वारा समझाइश दी जाती है, पर वह अपनी प्रतिभा दिखाने से बाज नहीं आ रहे है। कई बार समझाइश के बावजूद वह सडक़ पर कचरा फेंकने से बाज नहीं आते हैं, कुछ ही दिन पहले उन्हें सडक़ पर कचरा फेंकने के कारण 200 रुपए का जुर्माना लगाया गया था, पर इसके बावजूद भी लगातार सडक़ पर कचरा फेंकना जारी रखा।

ज्ञात हो कि नगर निगम द्वारा स्वच्छता के दृष्टिकोण से देखते हुए जगह-जगह पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं, जिनमें आज उनकी तस्वीर एक बात फिर से कैद हुई है, जिसके बाद नगर निगम ने इनके ऊपर आज फिर 500 रुपये का जुर्माना लगाया गया है। अगर इसके बावजूद भी या अपनी प्रतिभा के जौहर दिखाने से बाज नहीं आए तो अब नगर निगम प्रशासन इन्हें बैंड बाजे के साथ शाल और श्रीफल देकर सम्मानित करने का प्रबंध करेगा।


अन्य पोस्ट