सरगुजा

शुरू हुआ 15 से 18 वर्ष तक के बच्चों का वैक्सीनेशन
03-Jan-2022 9:08 PM
शुरू हुआ 15 से 18 वर्ष तक के बच्चों का वैक्सीनेशन

दिखा उत्साह, कलेक्टर ने लिया जायजा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर,3 जनवरी।
सरगुजा जिले में आज से 15 से 18 वर्ष के बच्चों का वैक्सीनेशन की शुरुआत हो चुकी हैं, जिसके लिये जिले में 37 केन्द्र बनाए गए हैं, जहां बच्चों को टीका लगाया जा रहा है, साथ ही जरूरत पडऩे पर केन्द्रों की संख्या और बढ़ाई जा सकती है।
 
सरगुजा जिले में लगभग 52 हजार बच्चों को वैक्सीनेशन करने का लक्ष्य है। आज सरगुजा कलेक्टर संजीव कुमार झा जिले में चल रहे वैक्सीनेशन का जायजा लेने के लिए अम्बिका मिशन प्राथमिक शाला नवापारा अंबिकापुर पहुंचे बच्चों को टीकाकरण अभियान में बढ़-चढक़र भाग लेने के लिए प्रेरित किया, साथ ही वैक्सीन लगाए जा रहे हैं। बच्चों को निशुल्क में पेरासिटामोल उपलब्ध कराने के निर्देश कलेक्टर ने दिए है।

संजीव कुमार झा ने बताया कि 15 से 18 वर्ष के वो सभी बच्चे जो जिनकी जन्म तिथि 2004 से 2007 के बीच में है, चाहे वह स्कूल में पढ़ते हो या स्कूल छोड़ चुके हो वह सभी वैक्सीनेशन सेंटर में जाकर अपना वैक्सीनेशन करवा सकते हैं। इसके लिए कोविन पोर्टल पर जाकर अपना अग्रिम पंजीयन कराया जा सकता है और अगर आपने अग्रिम पंजीयन नहीं भी कराया है तो परेशान न होवे, आप पंजीयन के लिये सीधे टीकाकरण केन्द्र में जाकर आधार कार्ड या स्कूल द्वारा जारी आईडी कार्ड दिखाकर पंजीयन करा के अपना टीकाकरण करा सकते हैं।

 बच्चों को लगने वाले वैक्सीनेशन को लेकर जिला प्रशासन पहले से ही मुस्तैद था और 1 जनवरी से ही 15 से 18 वर्ष के बच्चों के टीकाकरण के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया था। इसके साथ ही ऑनलाइन के अलावा बच्चे अपने आधार कार्ड लेकर सेंटर में जाकर ऑफलाइन अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। सेंटरों में स्वास्थ्य विभाग के साथ-साथ प्रशासन भी मुस्तैद है, तो वहीं वैक्सीनेशन को लेकर बच्चे भी काफी उत्साहित नजर आए।


अन्य पोस्ट