सरगुजा
हाटबाजार-आंगनबाड़ी भवन निर्माण में अनियमितता का जिपं सदस्य ने लगाया आरोप
30 जनवरी तक दिया गया है समय, कार्य पूरा नहीं करने पर होगी कार्रवाई-सीईओ
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजपुर, 3 जनवरी। बलरामपुर-रामानुजगंज जिला के कुसमी विकासखंड अंतर्गत सामरी में 2016 में स्वीकृत बाजार शेड निर्माण एवं आंगनबाड़ी भवन का कार्य आज तक पूरा नहीं हुआ है। जिपं सदस्य का आरोप है कि निर्माण एजेंसी ग्राम पंचायत थी, जिसमें ग्राम पंचायत के सचिव द्वारा उक्त कार्यों को कराया गया है। कार्य में अनियमितता की गई है, जिसके कारण आज भी हाट बाजार आधा अधूरा है और जर्जर स्थिति में पहुंच चुका है। आंगनबाड़ी भवन की तो यह स्थिति है कि इसमें मवेशी बांधे जा रहे हैं, दरवाजा खिडक़ी तक नहीं लगाया और उसकी राशि भी निकाल ली गई है।
जिला पंचायत सदस्य अंकुश सिंह ने बताया कि बाजार निर्माण का कार्य आधा अधूरा होने से आज भी सामरी बाजार 700 मीटर लंबा सडक़ किनारे लगता है, जिससे कभी भी बड़ी दुर्घटना घटित हो सकती है। इस मार्ग में सैकड़ों की संख्या में बॉक्साइट वाहनों का रोजाना आना जाना होता है, ऐसे में लोग जान जोखिम में डालकर सडक़ किनारे बाजार लगाने मजबूर हैं। वहीं आंगनबाड़ी केंद्र का निर्माण नहीं होने से वहां के बच्चों को इसका लाभ नहीं मिल पाया, बच्चे जर्जर कच्चे मकान व खुले आसमान में पढऩे को मजबूर हैं।
जिला पंचायत सदस्य ने आरोप लगाते हुए बताया कि वर्ष 2016 में मनरेगा एवं 14वें वित्त आयोग के मद से प्रथम भाग में 18.94 लाख की लागत से सामरी ग्राम पंचायत में हाटबाजार निर्माण के लिए राशि स्वीकृत हुआ था। कुछ ही महीने बाद पुन: सचिव द्वारा 18.94 लाख रुपए और स्वीकृत कराकर कार्य हेतु निकाल लिया गया।
जिपं सदस्य अंकुश सिंह का आरोप है कि कार्य में भारी अनियमितता की गई है, जिसके कारण आज तक बाजार निर्माण का कार्य पूरा नहीं हो सका और न ही बाजार शिफ्ट हो सका। श्री सिंह ने बताया कि हाट बाजार निर्माण में स्वीकृत 38 लाख की राशि में से लगभग 15 लाख की राशि निकालकर अनियमितता की गई है। आधा अधूरा शेड निर्माण भी गुणवत्ताविहीन बनाए गए हैं जिसके कारण दीवार व शेड कई जगह से क्रेक हो गए हैं, वहीं बड़े-बड़े झाड़ घास उग गए हैं।
अंकुश ने यह भी आरोप लगाया कि सामरी में खेल मैदान के बाउंड्रीवॉल का भी निर्माण कार्य ग्राम पंचायत एजेंसी द्वारा कराया गया है, इस कार्य में भी अनियमितता बरती गई है। एक तरफ से जो बाउंड्रीवॉल बनाया गया है, वह भी अब गिरने के कगार पर है, वहीं आधा अधूरा बाउंड्रीवॉल निर्माण से खेल मैदान सुरक्षित नहीं है।
जिला पंचायत सदस्य ने उक्त तीनों कार्यों में भारी अनियमितता का आरोप लगाते हुए बलरामपुर कलेक्टर से जांच की मांग की है एवं दोषिओं पर कार्रवाई की मांग की है।
10 वर्षों से अपने ही गृह ग्राम में पदस्थ है सचिव
जिला पंचायत सदस्य अंकुश सिंह ने कहा कि पंचायत सचिव 10 वर्षों से अपने ही गृह ग्राम में पदस्थ है। आरोप लगाया कि वे कई कार्यों में अनियमितता बरत रहे हैं, जिससे जनता को जो लाभ मिलना चाहिए वह लाभ नहीं मिल पा रहा है। प्रशासन इसे भी संज्ञान में ले और उचित कार्रवाई करें।
सामरी हाट बाजार निर्माण एवं आंगनबाड़ी भवन निर्माण के आधे अधूरे कार्य को लेकर जनपद पंचायत सीईओ रणवीर साय से ‘छत्तीसगढ़’ द्वारा बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि उक्त दोनों कार्य का मामला मेरे प्रकाश में आया है। कार्य पूरा करने एजेंसी को 30 जनवरी तक का समय दिया गया है। उक्त समय अवधि में कार्य पूरा नहीं करने पर उचित कार्रवाई होगी। बाउंड्रीवॉल निर्माण कार्य को लेकर भी उन्होंने जांच करवाने की बात की, वहीं ग्राम सचिव जो लंबे समय से अपने ही गृह ग्राम में पदस्थ होने की शिकायत पर उन्होंने कहा कि अगर उसका कार्य आगे अच्छा नहीं होगा तो ट्रांसफर हेतु नाम शासन को प्रस्तावित किया जाएगा।


