सरगुजा

अतिक्रमण मुक्त कराने विधायक ने कलेक्टर के साथ किया निरीक्षण
02-Jan-2022 8:05 PM
अतिक्रमण मुक्त कराने विधायक ने कलेक्टर के साथ किया निरीक्षण

रामानुजगंज, 2 जनवरी। नगर के शासकीय जमीनों में तेजी से हो रहे अतिक्रमण से नगर के विकास कार्य प्रभावित हो रहे हैं जिसे देखते हुए विधायक बृहस्पत सिंह कलेक्टर कुंदन कुमार पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू नगर पंचायत अध्यक्ष रमन अग्रवाल पार्षद अशोक जायसवाल सहित जनप्रतिनिधियों ने रिंग रोड का निरीक्षण किया एवं शासकीय जमीनों में हो रहे तेजी से अतिक्रमण के विरुद्ध कठोर कार्रवाही करने के निर्देश राजस्व अधिकारियों को दिए।
 
कलेक्टर ने टीम बनाकर शासकीय भूमि पर हो रहे अतिक्रमण की जांच करा कठोर कार्रवाई करने के निर्देश दिए। कलेक्टर कुंदन कुमार ने कहा कि रामानुजगंज जिले का सबसे बड़ा शहर है यहां अंतरराज्य बस स्टैंड सहित कई विकास कार्य होने हैं ऐसे में जिस प्रकार से लगातार शासकीय जमीन पर अतिक्रमण हो रहा है एवं इससे विकास कार्य निश्चित रूप से प्रभावित हो रहे हैं। विकास कार्य लगातार हो सके इसके लिए शासकीय भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया जाएगा जल्द राजस्व विभाग की टीम बनाकर जहां-जहां शासकीय भूमि पर अतिक्रमण हुआ है उसकी जांच कराकर कठोर कार्यवाही की जाएगी।
 शासकीय जमीनों पर अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
 


अन्य पोस्ट